कड़ी सुरक्षा में उत्साह के साथ मना ‘लोकतंत्र का उत्सव’ : भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने परिवार के साथ किया मतदान

खबर शेयर करें -

अंतिम समय तक नहीं टूटी मतदाताओं की खामोशी: मोबाइल बाहर रखवाए जाने पर बूथ के बाहर पुलिस कर्मियों से नोकझोंक
देहरादून/रूद्रपुर/हल्द्वानी/गदरपुर (उद संवाददाता)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात से शांतिपूर्वक मतदान हुआ। उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। दोपहर तक प्रदेश भर में करीब 40 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं। लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं। देहरादून निवासी पुष्पा भल्ला ने ऑपरेशन होने के बावजूद अपनी जिम्मेदरी बखूबीनिभाई। बेटा उन्हें पोलिंग बूथ ले गया। देहरादून के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंच रहे लोगों से मोबाइल बाहर रखवाए जाने पर बूथ के बाहर पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हो गई। आयोग की ओर से पहले भी इस संबंध में बताया गया था कि मतदाता अपना वोट डालने जाएं तो मोबाइल, कैमरा, ईयरफोन आदि उपकरणों को घर छोड़कर जाएं। रूद्रपुर-लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज प्रदेश की पांच सीटों के साथ नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान हुआ। जिला मुख्यालय में प्रातः से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिखाई दिया। प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ हुए मतदान के पहले दो घंटों में ही लगभग 25 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसके बाद ज्यों ज्यों सूरज की तपिश बढ़ती गई मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा परसता गया।


कई मतदान कक्षों के बाहर तो प्रातः 10 बजे एक भी मतदाता नजर नहीं आया। शाम 5 बजे तक 70 से 80 प्रतिशत मतदान होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। इससे पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय प्रातः 7 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लग चुकी थीं। जिसमें महिलाएं, पुरूषों के साथ ही वरिष्ठ जन, युवा, दिव्यांगजन भी शामिल थे। दिव्यांगजन व वरिष्ठ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्रों पर आये। प्रातः 10 बजे तक अनेक बूथों पर लगभग 30 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। इसके बाद भी जहां संजय नगर खेड़ा, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, ट्रांजिट कैम्प, बंगाली कालोनी, फुलसंगा, भूतबंगला, खेड़ा,आवास विकास, रविन्द्र नगर, खेड़ा, आर्य कन्या इंटर कालेज आदि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लाईनें लगी रही। तो वहीं दोनहर तक नगर निगम, सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज, रम्पुरा, गुरूनानक कन्या इंटर कालेज, गुरूनानक पब्लिक स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल आदि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या में काफी कमी आ गई। यहां तक कि कई कक्षों के बाहर तो एक भी मतदाता नजर नहीं आ रहा था। इसके बाद गर्मी कम होते ही मतदाताओं की संख्या फिर से बढ़ने लगी। सभी मतदान केन्द्रों के बाहर व अन्दर सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित सभी चुनाव एवं मतदान अधिकारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे और ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। हल्द्वानी- लोकसभा चुनाव के लिए यहां भी शांतिपूर्वक मदान हुआ। मतदान के समय भीमताल में एक, हल्द्वानी में दो व रामनगर में एक ईवीएम मशीन खराब हो गई। जिसके चलते बूथों पर करीब 10 मिनट तक वोटिंग प्रक्रिया थम गई। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक भीमताल में एक सीयू- बीयू ईवीएम , हल्द्वानी में दो सीयू -बीयू व रामनगर में एक सीयू-बीयू व दो वीवीपैट मशीनें तकनीकी दिक्कत के चलते नहीं चली। जबकि मतदान के समय से पूर्व हूए माकपाल के दौरान कुल 65 मशीनें खराब हो गई थी, जिन्हें तुरंत बदल दिया गया था। यहां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने अपने परिवार जनों के साथ कालाढूंगी विधानसभा के बूथ संख्या 49 राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपपुर में वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस उत्साह पर प्रतिभाग कर मजबूत और स्थाई सरकार के लिए मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया मतदान और कहा कि लोकतंत्र के महापर्व मे सभी को भागीदारी करनी चाहिए और अपने मतदान से लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए।  

हरिद्वार- योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल के दादूबाग में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक, शिक्षा, चिकित्सा और सांस्कृतिक गुलामी से मुत्तिफ दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है। पांच लाख से ज्यादा वीर वीरांगनाओं की शहादत की वजह से हमें वोट करने का अधिकार मिला है। इसलिए संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए लोगों को वोट जरूर करना चाहिए। गदरपुर- शुक्रवार की सुबह 7 से ही लोग अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइनों में लगकर शांतिपूर्ण तरीके से वोट डालते हुए देखे गए सुबह 7से 11तक अच्छी खासी भीड़ पोलिंग बूथ पर देखी गई 11 के बाद कुछ गर्मी को देखते हुए पब्लिक की रफ्रतार थोड़ी कम हुई वहीं सुरक्षा की दृष्टि से हर पोलिंग बूथ पर पुलिस के सिपाही तैनात नजर आए और उनकी वोटिंग करवाते नजर आए समाचार लिखे जाने तक कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई और लगभग 1तक गदरपुर क्षेत्र में 42 परसेंट वोटिंग हो पाई।





See also  विधि-विधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट

More News:

स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार
टूटकर गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पत्रकार
उचक्कों ने गले से उड़ाई लाखों की चेन
पार्क में महिला का शव बरामद
गौला नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी
शराब की दुकान के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतरी
किशोरी को होटल में ले जाकर जबरन किया दुष्कर्म
दुष्कर्म मामले में ध्वस्तीकरण नोटिस पर हाईकोर्ट सख्त
विधि-विधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट
खुलासाः तीन नाबालिगों ने उड़ाई थी कार्यालय से 1-40 लाख की नगदी
चोरी की बाईक सहित वाहन चोर गिरोह का सदस्य दबोचा
बहू ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सरकारी अस्पताल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
नैनीताल बंद,सड़कों पर उतरे लोग
अलग-अलग हादसों में युवती सहित दो की मौत
बंद घर से नगदी जेवर सहित लाखों का माल पार
चेन स्नैचिंग में लिप्त दो बदमाश और ज्वैलर्स गिरफ्तार
सबसे अधिक छूट के साथ मंगलम ज्वैलर्स पर जमकर खरीददारी
रुद्रपुर में फिर गरजा बुल्डोजर,पक्के मकान ध्वस्त
स्कार्पिओ गड्ढे में गिरी,तीन घायल