पीएम मोदी सहित कैबिनेट मंत्रियों व नव निर्वाचित सांसदों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलायी

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज हो गई है। सत्र की शुरुआत से पहले प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किए गए सदन के वरिष्ठ सदस्य भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शपथ दिलाई। संसद सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई। फिर चेयर के सहयोगी सांसदों को शपथ दिलाई गई। उसके बाद मंत्रियों व बाकी सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के साथ ही पीएम मोदी के बाद उनके कैबिनेट मंत्री सांसद पद की शपथ ली। उसके बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने सांसद पद की शपथ ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल 25 जून है। इमरजेंसी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। मोदी सरकार 3.0 का संसद में पहला सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज 18वीं लोकसभा के पहले संसद पहुंचीं। इंडी गठबंधन इसकी तैयारी पहले ही कर चुका है। संसद का ये सत्र तीन जुलाई तक चलेगा। शपथ लेने के दौरान विपक्ष के काफी हंगामा किया और नीट मामले के नारे लगाए। वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा आज संसद में संविधान की प्रतियां ले जाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अमित शाह संविधान पर जो हमला कर रहे हैं, वह हमें स्वीकार्य नहीं है, हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसलिए, हमने शपथ लेते समय संविधान को थामा। सदन में केंद्रीय मंत्री किशन रेडडी, चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू , मनसुख मंडाविया ,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव , गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु , प्रल्हाद जोशी ,केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सर्बानंद सोनोवाल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह ने सांसद पद की शपथ ले ली है। प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने संसद के बाहर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल में तीन गुणा मेहनत करेगी और भारत को आगे ले जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था, संविधान के हर हिस्से की धज्जियां उड़ा दी गई थीं, देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबा दिया गया था। अब अपने संविधान की रक्षा करते हुए देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके जो 50 साल पहले किया गया था। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने हमेशा एक परंपरा को निभाने का प्रयास किया है, क्योंकि हमारा मानना घ्घ्है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वसम्मति सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि मां भारती की सेवा की जाए और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर पूरा किया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ। ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है।

See also  दोहरे हत्याकाण्ड के खिलाफ़ सड़कों पर उतरा सिख समाज

More News:

निजी दफ्तर से 1-40 लाख की नगदी पार
संदिग्ध परिस्थतियों में फंदे से लटका मिला युवक
ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित
फैक्ट्री में आग,लाखों की क्षति
रेलवे स्टेशन के पास प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
पेट्रोल पंप लूटकाण्ड के पांच बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक को लगी गोली
दो गुटों में फायरिंग से मचा हड़कंप, पांच बच्चे जख्मी
डबल मर्डर का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
दोहरे हत्याकाण्ड के खिलाफ़ सड़कों पर उतरा सिख समाज
जिला न्यायालय में हैल्प डैस्क का हुआ शुभारम्भ
ट्रक में भड़की आग,लाखों का माल राख
8.50 ग्राम स्मैक समेत तस्कर दबोचा
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
संदिग्ध हालातों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
जंगल सफारी के लिए रामनगर पहुंचे सुनील शेट्टी
भाई को बचाने के लिए गंग नहर में कूदी दो बहनें, लापता
रूद्रपुर में पिता पुत्र को गोली से उड़ाया
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 7.59 लाख ठगे
सिपाही ने स्कूल बस चालक का तोड़ा हाथ
गगा में डूबा हरियाणा का युवक