रूद्रपुर । शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर रानीखेत निवासी व्यक्ति से 92 लाख से भी अधिक की धनराशि आनलाईन धोखाधड़ी कर ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मामले की रपट दर्ज करा दी है। दर्ज रपट में पंकज कुमार सती पुत्र कैलाश चन्द्र सती निवासी खडी बाजार रानीखेत जनपद अल्मोडा ने कहा है कि 23 फरवरी 2025 को उसके मोबाईल पर एक एक मैसेज आया । इसकी प्रोफाईल देखी तो नाम रिया रावत प्रदर्शित हो रहा था। जिसने एक इन्वेस्टमेंट क. की अधिकारी बनकर बात की और अपना नाम रिया रावत बताया । कम्पनी शेयर मार्किट में एक जानी मानी हस्ती है कहकर शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने को प्रेरित किया। उसने कहा धनराशि शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करेंगे तो आपको बहुत प्रॉफिट दिलवायेगें। उसकी बातो पर विश्वास करते हुए सहमति दी तो उसकेे नम्बर पर व्हाट्सअप के माध्यम से एप्लीकेशन को डाउनलोड करने को कहा । जिसे क्लिक कर अपने मोबाईल में डाउनलोड कर ली गयी । उक्त एप्लीकेशन के माध्यम से धनराशि इन्वेस्ट करनी शुरू कर दी । 18 मार्च 2025 से 30 अप्रैल 2025 के मध्य शेयर्स खरीदने के लिए कुल 9204775 रूपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गयी। यह धनराशि उन्होने कभी शेयर खरीदने के नाम पर ,कभी सर्विस फीस के नाम पर तो कभी पैनल्टी के नाम पर वसूली गयी । जिसके बाद एप्लीकेशन के माध्यम से ही 3 विद्ड्राल रिक्वेस्ट डाली जो कि प्रोफिट के क्रमशः 50 लाख , 02 करोड एवं 02 करोड की थी । ऑनलाईन कस्टमर सर्विस से यह मैसेज प्राप्त हुआ कि 24 घन्टे के अन्दर .आपके बैंक खातो में उपरोक्त प्रदर्शित प्रोफिट धनराशि आ जाएगी। लेकिन धनराशि खातो में नही आयी। ऑनलाईन कस्टमर सर्विस को फिर कान्टैक्ट किया तो उनके द्वारा उससेे 5 लाख रुपये की अतिरिक्त डिमान्ड की गयी और कहा गया है कि यदि यह पैसा जल्द ही बताये खाते में नही ट्रांसफर कराईं तो पैसा उसे नही मिलेगा । इसके उपरान्त उसे अहसास हुआ कि उसके साथ साईबर ठगी हो गयी है। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
टेंट हाउस में लगी आग,लाखों का नुकसान
खनन में लगी तीन ट्रैक्टर ट्रालियां और जेसीबी सीज
काम करने हैदराबाद गये युवक की दर्दनाक मौत
पुलिस की ‘सुविधा बढ़ाने संबंधी’ याचिका पर सरकार की आपत्ति
बस्ती में शराब की दुकान खोलने पर फूटा गुस्सा
जोनल ऑफिस के रूप में जनता को मिला नगर निगम का विकल्प
मासूम से दुष्कर्म की कोशिश,अस्पताल में भर्ती
महिला उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
पाक महिला के पति के खिलाफ दर्ज हुआ केस
आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित
आदित्य चौक पर केंटर, डम्पर व टेम्पो भिड़े
51 ग्राम हेराईन सहित दो तस्कर दबोचे
ड्यूटी में लापरवाही की तो निलंबन को रहें तैयारः आईजी
सड़क हादसे में युवक की मौत
होटल में बंधक बनाकर लूटने के मामले में एक गिरफ्तार
सिडकुलकर्मी की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज
टेंडर कमेटी से मेयर और पालिकाध्यक्षों को हटाने का निर्णय वापस
संदिग्ध हालातों में घर में फंदे से लटका मिला मजदूर
हेलिकॉप्टर हादसे में छह की मौत,एक गंभीर
सर्जिकल स्ट्राईक के बाद देहरादून में पुलिस अलर्ट