रुद्रपुर। जिला मुख्यालय पर 5 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। घर में माता पिता के साथ सो रही मासूम को उठाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोप है कि मासूम बच्ची का गला भी दबाया गया।जिससे बच्ची की तबियत बिगड़ गई। बच्ची की चीख पुकार सुन पिता ने जब देखा तो उसके होश उड़ गए। परिजनों को बच्ची अर्धनग्न अवस्था में मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा। पीड़िता के पिता की ओर आरोपी के िखलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। मामले को लेकर एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि आरोपी के िखलाफ तहरीर पुलिस को मिल गई है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पीड़िता को उपचार कराया जा रहा है। जानकारी मिलने पर समाजसेवी सुशील गाबा एवं जिला बाल कल्याण समित की पूर्व अध्यक्षा रजनीश बत्र ने जिला अस्पताल जाकर चिकित्सकों से मुलाकात कर पीड़िता का हालचाल जाना और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जिला बाल कल्याण समित की पूर्व अध्यक्षा रजनीश बत्र ने कहा कि बच्चों के िखलाफ हिंसा न केवल उनके जीवन और स्वास्थ्य को,बल्कि उनके भावनात्मक कल्याण और भविष्य को भी खतरे में डालती है। समाजसेवी सुशील गाबा ने खान कि सभी बच्चों को हिंसा,शोषण और दुर्व्यवहार से सुरक्षित रहने का अधिकार है। इस अधिकार की रक्षा के लिए समूचे रुद्रपुर के समाज को एसएसपी मणिकांत मिश्रा और कोतवाल मनोज रतूड़ी समेत सभी अधिकारियों पर विश्वास है। इस मामले में भी अभियुक्त पुलिस की पकड़ में हैं, जिस पर कठोर कार्यवाही तय है। हम सब भी समाज के तौर पर अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए पीड़ित बच्ची के परिवार को न्याय हेतु प्रतिबद्ध हैं।