हल्द्वानी (उद संवाददाता)।भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की कीमत में पचास रुपए और पेट्रोल डीजल की कीमतों में दो रुपए वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर खाली सिलेंडरों के साथ कार रोड चौराहा बिंदुखत्ता पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लो, मोदी सरकार होश में आओ, जनता की जेब पर डाका डालना बंद करो, महंगाई पर रोक लगाओ, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को 500 से नीचे लाओ के नारों के साथ प्रदर्शन किया। भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के ऊपर गैस सिलेंडर के दाम में पचास रुपए वृद्धि करके मोदी सरकार ने आम जनता की जेब पर डाका डालने वाला काम किया है, यह गरीब जनता के मासिक बजट को बिगाड़ने का काम करेगा। हैरत की बात यह है कि गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि का फैसला तब लिया गया है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दाम नीचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा की मोदी सरकार के लिए आम जनता का हित कोई मायने नहीं रखता और ये सरकार विशुद्ध रूप से कॉरपोरेट हितों से संचालित होती है। ऐपवा संयोजक विमला रौथाण ने कहा कि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के फैसले से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी उज्ज्वला के नाम पर महिलाओं के आंसू पोंछने का दावा करते हैं लेकिन दूसरी ओर गैस सिलेंडर के दाम बार बार बढ़ाकर महिलाओं की मुसीबत लगातार बढ़ा रहे हैं। किसान महासभा नेता नैन सिंह कोरंगा ने कहा कि, खाद बीज बिजली दरों के बढ़े दामों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर और डीजल के दामों में की गई बढ़ोत्तरी किसानों के लिए नई परेशानी बनेगी। आइसा नैनीताल जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि, ये सरकार हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ाने वाली सरकार है। विश्वविद्यालयों में फीस बढ़ाने का मामला हो या अस्पतालों में टेस्ट और पर्ची के शुल्क में बढ़ोत्तरी सभी जगहों भाजपा सरकार कीमतें बढ़ा रही है। इसी तर्ज पर गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों की वृद्धि की गई है जो लोगों को बेवजह परेशानी में डालने का काम करेगी। खाली सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन में भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, ऐपवा संयोजक विमला रौथाण, माले राज्य कमेटी सदस्य ललित मटियाली, किसान महासभा नेता नैन सिंह कोरंगा, आइसा नैनीताल जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, निर्मला शाही, अनीता अन्ना, चन्दन मेवाड़ी, अंबा दत्त बचखेती, मोती सिंह धामी, त्रिलोक सिंह दानू, पूरन शर्मा, आयशा, आशा देवी, प्रेमा देवी, बलपा देवी, गीता, उमेश बैठा, अजय आदि मौजूद रहे।
पिता पुत्र हत्याकांड में शामिल वांछित हरदीप गिरफ्तार
ट्राला की टक्कर से अधेड श्रमिक की मौत
चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
किच्छा में गरजा बुल्डोजर: अवैध मदरसा सहित कई निर्माण ध्वस्त
रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
पूजा हत्याकाण्ड के विरोध में किया प्रदर्शन
बच्चों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो अवैध हथियार बरामद किये
स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार
टूटकर गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पत्रकार
उचक्कों ने गले से उड़ाई लाखों की चेन
पार्क में महिला का शव बरामद
गौला नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी
शराब की दुकान के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतरी
किशोरी को होटल में ले जाकर जबरन किया दुष्कर्म
दुष्कर्म मामले में ध्वस्तीकरण नोटिस पर हाईकोर्ट सख्त
विधि-विधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट
खुलासाः तीन नाबालिगों ने उड़ाई थी कार्यालय से 1-40 लाख की नगदी
चोरी की बाईक सहित वाहन चोर गिरोह का सदस्य दबोचा
बहू ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सरकारी अस्पताल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन