रूद्रपुर (उद संवाददाता)। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया। अजनबी दोस्त युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ कई बार रेप किया। मामला थाने पहुंचा तो युवक के परिवार वालों ने युवक की शादी पीड़िता के साथ कराकर समझौता कर लिया। बाद में युवती ससुराल वाले दहेज के लिए युवती को प्रताड़ित करने लगे और मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भूरारानी क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि माह सितम्बर 2022 में हरियाणा निवासी पुनीत कुमार पुत्र विजेन्द्र ने उसकी इंस्टाग्राम आईúडीú पर फ्ैण्ड रिक्वेस्ट भेजी थी। फ्ैण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने पर उक्त युवक द्वारा मैसेंजर के माध्यम से मैसेज करने लगा। मैसेंजर से भेजे गए संदेशों से उसने पते की जानकारी हासिल कर ली। फरवरी 2024 में वैलेन्टाईन डे पर उक्त पुनीत कुमार रूद्रपुर आया और फोन के माध्यम से बार-बार मिलने आने का दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर वह घर आने की जिद करने लगा । पीड़िता के मुताबिक युवक के दबाव बनाने पर वह उससे मिलने एक रैस्टोरेन्ट पहुंची। जहां से वह उसे बहला-फुसला कर कार में बैठाकर नैनीताल रोड़ पर ले गया। जहां पर जंगल में सुनसान स्थान पर उसने गाड़ी रोक ली और अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर वह उसे जंगल में ही छोड़कर फरार हो गया और वह ऑटो में बैठकर घर वापस आ गई। पीड़िता के अनुसार 20 अप्रैल 2024 को पुनीत कुमार पुनः रूद्रपुर आया और उसे बहला फुसला कर हल्द्वानी की तरफ एक अज्ञात स्थान पर ले गया जहां उसने रात को कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच पिता द्वारा गुमशुदगी की शिकायत की जानकारी लगने पर वह अज्ञात स्थान पर छोड़कर चला गया। दुष्कर्म की शिकायत थाने में की गयी तो थाना पुलिस ने पुनीत के परिवार वालों को थाने में बुलाया। जहां पर पुनीत और उसके परिवार वालों ने इस बात पर समझौता कर लिया कि पुनीत पीड़िता के साथ विवाह कर लेगा। मुकदमे के से बचने के लिए पुनीत ने 19 मई 2024 को उसके साथ विवाह कर लिया और उसे अपने घर ले आया। लेकिन इस शादी के बाद लगातार पुनीत और उसके परिवार वाले उत्पीड़न करने लगे। और दहेज में पांच लाख और कार की डिमांड करने लगे। इस बीच मायके वालों को पता चलने पर उन्होंने पुनीत और उसके परिवार वालों को काफी समझाया लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। बाद में ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता अब मायके में रह रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान के आगे से टेम्पों हटाने को कहा तो कर दिया हमला
वन विभाग के एसडीओ पर मारपीट और फायरिंग का आरोप
20 दिन पूर्व दस लाख की नगदी सहित लापता व्यापारी घर पहुंचा
आवारा सांड के हमले से वृद्ध की मौत
जनता के द्वार पहुंचेगा चलता फ़िरता अस्पताल
प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
उजाड़े गये 79 व्यापारियों को दुकानों का किया आवंटन
तितली कबूतर सट्टा गेम खिलाता एक गिरप्तार
माहौल बिगाड़ने के खिलाफ एसपी सिटी से की मुलाकात
राज्यपाल ने केदारनाथ और बदरीनाथ के किए दर्शन
नैनीताल रेप काण्ड, मेडिकल रिपोर्ट में हुई रेप की पुष्टि
लव जिहाद के आरोपी के मकान पर चला बुल्डोजर
प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
जिले भर में शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन स्वीप
सूचना अधिकार से हुआ दूसरी शादी का खुलासा,केस दर्ज
हेमंत द्विवेदी बने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष
विभिन्न संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
उत्तराखण्ड को लेकर वकील की अभद्र फेसबुक पोस्ट से भड़के आंदोलनकारी
हिंदू नाम से भोजनालय चलाता मिला दूसरे समुदाय का व्यापारी
ग्रीष्मकाल के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट