हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों से उबाल

खबर शेयर करें -

कांग्रेसियों ने ढोल मंजीरे बजाकर एनएच अधिकारियों को जगाने का किया प्रयास

रूद्रपुर । नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्गों पर आये दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोगों की असमय मौत होने से रोषित कांग्रेसियों ने एनएच कार्यालय में ढ़ोल मंजीरे बजाकर नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया और गहरी नींद में सोये विभागीय अधिकारियों को जगाने की कोशिश की। इससे पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में दर्जनों लोग विशाल मेगा मार्ट के समक्ष एकत्रित हुए जहां से वह ढ़ोलक मंजीरे बजाते एन एच अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर मॉल परिसर में स्थित एनएच कार्यालय में पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। संजय जुनेजा ने मौजूद अधिकारी साईड इन्चार्ज तुषार गुप्ता से कहा कि नगर के सभी राष्ट्रीय मार्गों पर विभागीय अव्यवस्थाओं के चलते रोजाना सड़क दुर्घटनायें घटित हो रही हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है और यह सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि सब जानते हुए भी विभागीय अधिकारी मौन साधे गहरी नींद में सोये हुए हैं। जनहित में आज ऐसे अधिकारियों को गहरी नींद से जगाने का समय चुका है। यदि विभागीय अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनायें रोकने के लिए मार्ग की व्यवस्थायें सुधारने का काम तत्काल शुरू नहीं किया तो व्यापारी आम जनता को साथ लेकर एनएच के खिलाफ आन्दोलन शुरू कर देगें साथ ही अधिकारियों के घरों में भी धरना देंगे। उन्होंने कहा कि एनएच पर होने वाले हर सड़क हादसे के लिए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय होनी चाहिए। यदि घटना के लिए विभाग की गलती सामने आये तो तत्काल विभाग के संबधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। श्री जुनेजा ने कहा कि देश की सीमाओं पर दुश्मनों का सामना करते इतने सैनिक शहीद नहीं हो रहे हैं जितने रूद्रपुर में हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं। बढ़ते सड़क हादसों के बावजूद सत्तारूढ़ नेताओं की खामोशी हैरान कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद इन्द्रजीत सिंह, सौरभ बेहड़, परवेज कुरैशी, गौरव खुराना, सोफिया राज, मोहन खेड़ा, प्रदीप यादव, कामरान, दिनेश पंत, मोनिका ढ़ाली,फैज राज, गौरव गिरी, राजू कोली, अमित सिंह, कमल चुघ,अंशुल आदि शामिल थे।

See also  रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन

More News:

पिता पुत्र हत्याकांड में शामिल वांछित हरदीप गिरफ्तार
ट्राला की टक्कर से अधेड श्रमिक की मौत
चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
किच्छा में गरजा बुल्डोजर: अवैध मदरसा सहित कई निर्माण ध्वस्त
रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
पूजा हत्याकाण्ड के विरोध में किया प्रदर्शन
बच्चों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो अवैध हथियार बरामद किये
स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार
टूटकर गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पत्रकार
उचक्कों ने गले से उड़ाई लाखों की चेन
पार्क में महिला का शव बरामद
गौला नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी
शराब की दुकान के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतरी
किशोरी को होटल में ले जाकर जबरन किया दुष्कर्म
दुष्कर्म मामले में ध्वस्तीकरण नोटिस पर हाईकोर्ट सख्त
विधि-विधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट
खुलासाः तीन नाबालिगों ने उड़ाई थी कार्यालय से 1-40 लाख की नगदी
चोरी की बाईक सहित वाहन चोर गिरोह का सदस्य दबोचा
बहू ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सरकारी अस्पताल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन