युवती के परिजनों के फोन पर बिगड़ा युवक का खेल
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पुलिस के पास पहुंचे युवती के परिजनों के फोन के बाद अय्याशी मनाने होटल पहुंचे युवक का पूरा खेल बिगड़ गया और पूरी रात चौकी में बैठकर बितानी पड़ गई। साथ ही पत्नी के कोपभाजन का शिकार अलग होना पड़ा। जानकारी के अनुसार मटके वाली गली में साले की दुकान पर बैठकर अपना अधिकांश समय बिताने वाले जीजा की रंगीन मिजाजी आजकल शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दुकान पर बैठने के दौरान ही उक्त युवक की दुकान पर काम करने वाली युवती के साथ आंखे चार हो गई। रंगीन मिजाज युवक के लिये उसके दोस्त द्वारा बीते दिनों शहर के एक होटल में कमरा भी बुक करा दिया गया। युवक द्वारा उक्त युवती को होटल में बुलाया गया। युवती भी अपनी सहेली के साथ रात को होटल के कमरे में जा पहुंची। इसी बीच युवती के परिजनों द्वारा 112 पर फोन करके बताया गया कि युवती होटल में कमरा किराये पर लेकर वहां रहने के लिये घर से गई है और होटल के कमरे का दरवाजा नही खोल रही। सूचना पर बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह बताये गये होटल पर पहुंचे गये जहां उन्हे पता चला कि थोड़ी देर पहले ही उक्त युवक और युवती वहां से चले गये है। पुलिस द्वारा जब आस-पास छानबीन की गई तो होटल के पीछे युवक और युवती मिल गये जिन्हे पुलिस बाजार चौकी ले आयी। बताया जाता है कि युवती के साथ आई उसकी सहेली मौका देखकर पहले ही वहां से चली गई थी। इसी बीच युवक की पत्नी भी वहां आ पहुंची और उसके साथ प्रेम विवाह रचाने वाले अपने पति की यह करतूत देख कर वह आग बबूला हो गई और उसने उसकी जमकर खातिरदारी कर दी। पुलिस ने होटल और युवक का चालान कर युवक को पूरी रात चौकी में बैठाये रखा। जब युवती के परिजनों और पत्नी द्वारा कोई तहरीर नही दी गई तो पुलिस ने उसे सुबह छोड़ दिया। बहरहाल युवक के रंगीले मिजाज के चर्चे पूरे शहर में जमकर हो रहे है और उसके कारनामे को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।