कलेक्ट्रेट में गरजी भोजन माताएं

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर। विभिन्न मांगों को लेकर आज उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन के बैनर तले जनपद भर से आईं सैकड़ों भोजन माताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें कहा गया है कि भोजन मातायें अपने मानदेय सम्बन्धी मांगों को लेकर लम्बे समय से पत्र व्यवहार अथवा सरकार के रूबरू होती चली आ रही है। परन्तु सरकार द्वारा उनकी समस्त मांगों को लेकर अनदेखा किया जा रहा है। जबकि भोजन मातायें वर्ष 2003 से प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बालसेवा तथा कक्षा की साफ सफाई में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री द्वारा कल्याण कोष से भोजन माताओं के लिये घोषणा की गयी थी उसको अभी तक लागू नहीं किया गया है। भोजन माताओं को यह कह कर हटा दिया जाता है कि छात्र संख्या कम हो रही है जब उनको लगाया गया था तब इस प्रकार की ििलखत शर्त नहीं थी कि छात्र संख्या कम होने पर भोजन माताओं को निकाल दिया जायेगा। भोजन माताओं को उनके पद से ना हटाया जाये। यदि भोजन माताओं को हटाया गया तो सभी भोजन मातायें भूख हड़ताल करने पर बाध्य होंगी। प्रेषित ज्ञापन में जिन मांगों का उल्लेख किया गया है उनमें भोजन माताओं का मानदेय 26000 करने, जिन विद्यालयों की छात्र-छात्रओं की संख्या कम हो रही है उन भोजन माताओं को हटाने के स्थान पर अन्यंत्र समायोजित करने, भोजन माताओं को दुर्घटना बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना व भविष्य निधि योजना का लाभ देने,भोजन माताओं का मानदेय उनके बैंक खाते में ही दिया जाने, भोजन माताओं की सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित राशि से प्रोत्साहित किया जाने, भोजन माताओं को 12 महिने का मानदेय दिये जाने तथा केन्द्र के नियमानुसार ही अन्य लाभों से लाभान्वित किया जाने, प्रधानमंत्री पोषण योजना सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार संचालित किए जाने की मांग शामिल हैं। साथ ही कहा गया है कि मांगे पूरी न होने पर भोजन मातायें विद्यालय पोषण कक्ष, किचन में ताला लगाकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगी।इस दौरान गुîóी, निर्मला देवी, ममता, संतोष, गायत्री, विमला, प्रीति, मानवती, गायत्री, कांति, चंद्रा देवी, भागवती, सुनीता, रश्मि, अनीता आदि शामिल थी।

See also  मैक्स वाहन खाई में गिरने से दंपत्ति गंभीर

More News:

पिस्टल और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
स्टेडियम का नाम बदलने पर सरकार का पुतला फूंका
एलआईयू इंसपेक्टर का हुआ तबादला
मैक्स वाहन खाई में गिरने से दंपत्ति गंभीर
घायल युवक के लिए देवदूत बनी सीपीयू
विवाहिता की मौत के मामले में ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज
सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
दो बाईकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल
तीस लाख की मशीनरी को चोरी से बेच दिया
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में सुनी समस्याएं
कार में 47 किलो गांजा ले जाते दो गिरफ्तार
नशे के इंजेक्शनों सहित दो तस्कर दबोचे
दुष्कर्म पीड़िता से घर में घुसकर मारपीट,केस वापस लेने की धमकी
संदिग्ध हालातों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला पेंटर का शव
दो पक्षों में खूनी संघर्ष,फायरिंग से दहशत
कार की टक्कर से बाईक सवार की मौत
मुम्बई से आये पर्यटकों की बस पर हमला
जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी
मजाक-मजाक में दोस्त पर चला दी गोली,मौत
सीएम धाामी के संकल्प के ही ‘आड़े आने लगे’ भाजपा नेता