महिला उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

लालकुआं (उद संवाददाता)। भाकपा माले के राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत पूरे राज्य में आए दिन हो रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाए जाने, महिला उत्पीड़न की घटनाओं में पीड़िता को त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने, हर घटना का सांप्रदायिक विभाजन और नफरत के लिए इस्तेमाल करने के िखलाफ, महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने में राज्य सरकार की नाकामी और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए खुले तौर पर जिम्मेदार उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। अिखल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन संयोजक विमला रौथाण ने कहा कि नैनीताल की घटना ने महिलाओं, युवतियों व बच्चियों की सुरक्षा के सवाल को एक बार फिर सामने ला दिया है। राज्य में लगातार यौन हिंसा और महिला उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैैं। उन्हांने कहा कि जौनसार में एक युवती के साथ सरकारी शिक्षक द्वारा दुष्कर्म और फिर पंचायत के माध्यम से मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गयी। उधमसिंह नगर जिले में तो चलते टेम्पो में महिला व सातवीं कक्षा की छात्र के साथ दुष्कर्म का मामला भी सामने आया। इस पर रोक लगाए जाने के लिए सरकार को हरसंभव प्रयास करने चाहिए। भाकपा माले जिला सचिव डा- कैलाश पाण्डेय ने कहा कि जिस राज्य के निर्माण से लेकर हर संघर्ष में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है उसमें आए दिन महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसे मामलों में हिंसा और घृणा फैलाने की खुली छूट सांप्रदायिक तत्वों को दे दी जाती है और पुलिस व प्रशासन भी उनके सामने असहाय नजर आता है।आइसा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि राज्य में जिस तरह से बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं वह बहुत ही दुःखद और क्षोभजनक है। अंकिता को अभी तक न्याय नहीं मिला है, बल्कि अंकिता के अपराधियों को बचाने के लिए इस सरकार ने पूरा जोर लगा दिया। मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा राज्यपाल उनको उनके पद से हटने पर मजबूर करें। प्रदर्शन में बहादुर सिंह जंगी, ललित जोशी, निर्मला शाही, अंबा दत्त बचखेती, गोविंदी देवी, मेहरुन खातून, शिखा, पूनम, खीम सिंह वर्मा आदि शामिल रहे।

See also  मासूम से दुष्कर्म की कोशिश,अस्पताल में भर्ती

More News:

मासूम से दुष्कर्म की कोशिश,अस्पताल में भर्ती
पाक महिला के पति के खिलाफ दर्ज हुआ केस
आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित
आदित्य चौक पर केंटर, डम्पर व टेम्पो भिड़े
51 ग्राम हेराईन सहित दो तस्कर दबोचे
ड्यूटी में लापरवाही की तो निलंबन को रहें तैयारः आईजी
सड़क हादसे में युवक की मौत
होटल में बंधक बनाकर लूटने के मामले में एक गिरफ्तार
सिडकुलकर्मी की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज
टेंडर कमेटी से मेयर और पालिकाध्यक्षों को हटाने का निर्णय वापस
संदिग्ध हालातों में घर में फंदे से लटका मिला मजदूर
हेलिकॉप्टर हादसे में छह की मौत,एक गंभीर
सर्जिकल स्ट्राईक के बाद देहरादून में पुलिस अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मनाया जश्न
पाकिस्तानी सेना ने निर्दाेष ग्रामीणों पर चलाई गोलियां, दस की मौत
सटीक रणनीति के साथ चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर
सर्जिकल स्ट्राईक में मसूद अजहर का पूरा कुनबा खत्म
पाकिस्तान को गोली का जवाब मिसाईल से
दुकान के आगे से टेम्पों हटाने को कहा तो कर दिया हमला
इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को भारी पड़ी, पहले रेप किया फिर शादी करके घर से निकाला