रूद्रपुर (उद संवाददाता)। किच्छा और झनकट में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करि लया है। खटीमा के झनकट में आधी रात को हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को शातिर बदमाशों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर, दो कारतूस,नगदी व बाइक मिली है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर मुठभेड़ में घायल बदमाश से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को गुरूनानक पेट्रोल पंप झनकट में 27 हजार और 26 अप्रैल को किच्छा के एमए फ्यूल पेट्रोल पंप पर छह बदमाशों ने तमंचों के बल पर 29 हजार 800 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने देानों मामले दर्ज कर लुटेरो की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की थी। सोमवार देर रात कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर झनकट में पुलिस ने पांच बदमाशों को घेर लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया और पुलिस की जवाबी फायर में एक अभियुक्त सूरज उर्फ माफिया निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा के पैर में गोली लगी है। उसका सीएचसी नानकमत्ता में उपचार चल रहा है। मुठभेड़ में पुलिस टीम ने साहिल पुत्र जगबीर निवासी फाजिलपुर पोस्ट ऑफिस फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 जिला सोनीपत ,मोहित पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी गड़ी बोर थाना अरुण स्टेट जिला रोहतक ,राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली थाना मुहाना जिला सोनीपत ,हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 सोनीपत को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटी गई 34000 रुपये, घटना में प्रयुक्त दो तमंचे बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की गयी है। अभियुक्तों में दो साथियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलि टीम में किच्छा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार, नानकमत्ता थाना इंचार्ज उमेश कुमार,कांस्टेबल बृजमोहन आदि शामिल थे।
निजी दफ्तर से 1-40 लाख की नगदी पार
संदिग्ध परिस्थतियों में फंदे से लटका मिला युवक
ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित
फैक्ट्री में आग,लाखों की क्षति
रेलवे स्टेशन के पास प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
दो गुटों में फायरिंग से मचा हड़कंप, पांच बच्चे जख्मी
डबल मर्डर का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
दोहरे हत्याकाण्ड के खिलाफ़ सड़कों पर उतरा सिख समाज
जिला न्यायालय में हैल्प डैस्क का हुआ शुभारम्भ
ट्रक में भड़की आग,लाखों का माल राख
8.50 ग्राम स्मैक समेत तस्कर दबोचा
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
संदिग्ध हालातों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
जंगल सफारी के लिए रामनगर पहुंचे सुनील शेट्टी
भाई को बचाने के लिए गंग नहर में कूदी दो बहनें, लापता
रूद्रपुर में पिता पुत्र को गोली से उड़ाया
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 7.59 लाख ठगे
सिपाही ने स्कूल बस चालक का तोड़ा हाथ
गगा में डूबा हरियाणा का युवक
एस आर एफ फैक्ट्री में भड़की आग,घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू