लव जिहाद के आरोपी के मकान पर चला बुल्डोजर

खबर शेयर करें -

अनुसूचित जनजाति वर्ग की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था मकान

रूद्रपुर/सितारगंज(उद संवाददाता)। नानकमत्ता क्षेत्र की पूजा मण्डल को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी गला काटकर हत्या करने के आरोपी मुश्ताक अहमद के मकान पर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को बुल्डोजर की कार्रवाई करते हुए मकान को ध्वस्त कर दिया। उक्त मकान अनुसूचित जनजाति वर्ग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाया गया था। बता दें पिछले दिनों नानकमत्ता क्षेत्र में पूजा मण्डल नाम की युवती की दूसरे समुदाय के युवक मुश्ताक अहमद द्वारा गला काटकर निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी बहन ने पूर्णिमा मण्डल ने गुड़गाव हरियाणा में दर्ज कराई थी। दरअसल नानकमत्ता की वार्ड 4 बंगाली कॉलोनी निवासी पूजा मंडल ने अपनी मृत्यु से पहले ही अपनी हत्या का संदेह व्यक्त किया था। उसने बताया था कि मुश्ताक अहमद से उसकी पहचान रुद्रपुर में हुई थी। तब उसने अपना नाम संजय यादव बताया। कुछ दिनों बाद गुड़गांव हरियाणा के एक मंदिर में उसने पहचान छिपाकर पूजा के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। बाद में कपड़े धोने के दौरान कपड़ों में निकली आईडी से उसे पता चला कि संजय यादव हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम मुश्तकाक अहमद है। सच्चाई पता लगने पर मुश्ताक अहमद और उसके परिवार ने पूजा पर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव भी बनाया था। बाद में मुश्ताक ने पूजा को रास्ते से हटाने के लिए नदन्ना नहर स्थित काली पुलिया खटीमा के पास गर्दन काटकर उसकी हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी। मुश्ताक की निशान पर हरियाणा की पुलिस ने पूजा धड़ बरामद किया था, जबकि उसका सिर पुलिस को अभी तक बरामद नहीं हुआ है। लव जिहाद के इस मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था। हिंदू संगठनों ने इस मामले में प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी देने की मांग की थी। इस मामले की विवेचना फिलहाल हरियाणा पुलिस कर रही है। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले की पुलिस और प्रशासन ने भी आरोपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को आरोपी मुश्ताक अहमद के पिता अली अहमद के ग्राम गौरीखेड़ा सितारगंज में स्थित अवैध निर्माण को बुल्डोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। यह निर्माण अनुसूचित जनजाति वर्ग की भूमि पर अवैध रूप से किया गया था। जिला प्रशासन ने जब जांच की तो पता चला कि यह जमीन मथुरा सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम थारू गौरीखेड़ा के नाम दर्ज है। जिस पर मुस्ताक के पिता अली अहमद मकान बनाया गया था। मथुरा सिंह अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं। मथुरा प्रसाद के पिता के मृत्यु के उपरांत उक्त भूमि विरासतन मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज हो गयी। जिला प्रशासन ने इस सम्बंध में पूर्व में नोटिस भी जारी किया था।

See also  प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट

मुश्ताक के महापाप ने झकझोर दिया हर दिल

सितारगंज ।धर्म छुपा कर महिला से शादी करने के बाद उसकी निर्मम हत्या करने वाले हत्यारोपी के महापाप की हर तरफ निंदा की गई। हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया। सोशल मीडिया पर भी जघन्य प्रकरण छाया रहा। हरियाणा में काम करने वाली महिला से धर्म छिपाकर विवाह करने और उसके बाद उसकी गला काटकर निर्मम हत्या करने के नृशंस मामले ने क्षेत्र वासियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया हैं। वाहन चालक मुस्ताक ने हरियाणा में नाम बदलकर पूजा मंडल से दोस्ती की। इसके बाद उससे विवाह किया। बाद में युवती को मौत के घाट उतार दिया। हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से महिला का शव भी बरामद किया हैं। मुस्ताक के इस महापाप के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया। पूरे प्रदेश और जिले में भी जगह-जगह प्रकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

See also  माहौल बिगाड़ने के खिलाफ एसपी सिटी से की मुलाकात

More News:

तितली कबूतर सट्टा गेम खिलाता एक गिरप्तार
माहौल बिगाड़ने के खिलाफ एसपी सिटी से की मुलाकात
राज्यपाल ने केदारनाथ और बदरीनाथ के किए दर्शन
नैनीताल रेप काण्ड, मेडिकल रिपोर्ट में हुई रेप की पुष्टि
प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
जिले भर में शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन स्वीप
सूचना अधिकार से हुआ दूसरी शादी का खुलासा,केस दर्ज
हेमंत द्विवेदी बने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष
विभिन्न संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
उत्तराखण्ड को लेकर वकील की अभद्र फेसबुक पोस्ट से भड़के आंदोलनकारी
हिंदू नाम से भोजनालय चलाता मिला दूसरे समुदाय का व्यापारी
ग्रीष्मकाल के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
पिता पुत्र हत्याकांड में शामिल वांछित हरदीप गिरफ्तार
ट्राला की टक्कर से अधेड श्रमिक की मौत
चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
किच्छा में गरजा बुल्डोजर: अवैध मदरसा सहित कई निर्माण ध्वस्त
रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
पूजा हत्याकाण्ड के विरोध में किया प्रदर्शन
बच्चों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो अवैध हथियार बरामद किये
स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार