नैनीताल(उद संवाददाता)। नाबालिग बच्ची से 72 साल के ठेकेदार मो- उस्मान द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना से शहर में ही नहीं बल्कि राज्यभर में हंगामा मचा हुआ है। आरोपी उस्मान को पुलिस ने 30 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया था और बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था। मेडिकल रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है जिसमें पीड़ित बालिका के साथ रेप की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सूत्रें ने बताया है कि मेडिकल रिपोर्ट में 12 साल की बालिका के साथ रेप की पुष्टि हुई है,हालांकि मेडिकल परीक्षण से पहले ही बच्ची की हालत देखकर यह साफ जाहिर था कि उसके साथ दरिंदगी हुई है,क्योंकि बच्ची 12 अप्रैल से ही ठीक तरह से चल तक नहीं पाई थी। पड़ोसियों ने अस्पताल जाने की सलाह दी थी। जिसके बाद बच्ची की मां इलाज के लिए उसे हल्द्वानी लेकर गई थी,लेकिन महिला अस्पताल में उसे उचित इलाज नहीं मिल पाया था। ये बात प्रशासन को पता चली तो प्रशासन ने मामले में स्वास्थ्य विभाग को पूछा, महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि बच्ची की मां ने मेडिकल परीक्षण कराने से इन्कार कर दिया था, बाद में मुकदमा दर्ज हुआ तो मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। उधर आरोपी उस्मान के घर कल पुलिस और फोरेंसिक टीम सैंपल एकत्रित करने पहुंचे थी,टीम ने उस्मान के गैराज में खड़ी गाड़ियों के साथ घटना की अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी और उसके घर से कई नमूने लिए जो जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं,इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया है। वही जिला प्रशासन बच्ची की देखरेख कर रहा है,बच्ची की काउंसलिंग कर उसे सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश की जा रही है। मामले में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बच्ची का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए ,जिला प्रशासन द्वारा अब बच्ची और उसकी बहन को हॉस्टल वाले स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
तितली कबूतर सट्टा गेम खिलाता एक गिरप्तार
माहौल बिगाड़ने के खिलाफ एसपी सिटी से की मुलाकात
राज्यपाल ने केदारनाथ और बदरीनाथ के किए दर्शन
लव जिहाद के आरोपी के मकान पर चला बुल्डोजर
प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
जिले भर में शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन स्वीप
सूचना अधिकार से हुआ दूसरी शादी का खुलासा,केस दर्ज
हेमंत द्विवेदी बने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष
विभिन्न संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
उत्तराखण्ड को लेकर वकील की अभद्र फेसबुक पोस्ट से भड़के आंदोलनकारी
हिंदू नाम से भोजनालय चलाता मिला दूसरे समुदाय का व्यापारी
ग्रीष्मकाल के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
पिता पुत्र हत्याकांड में शामिल वांछित हरदीप गिरफ्तार
ट्राला की टक्कर से अधेड श्रमिक की मौत
चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
किच्छा में गरजा बुल्डोजर: अवैध मदरसा सहित कई निर्माण ध्वस्त
रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
पूजा हत्याकाण्ड के विरोध में किया प्रदर्शन
बच्चों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो अवैध हथियार बरामद किये
स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार