खनन कारोबारियों में आक्रोश, पुलिस को सौंपी तहरीर
रामनगर (उद संवाददाता)। वन विभाग के एसडीओ के खिलाफ खनन कारोबारी ने मारपीट करने और गोली चलाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गयी है, वहीं एसडीओ की ओर से भी मामले में तहरीर सौंपी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मंगलवार सुबह का है। बताया जाता है कि कोसी नदी के खड़ंजा निकासी गेट पर कुछ खनन कारोबारियों का वन विभाग के एसडीओ मनीष जोशी के साथ विवाद हो गया। घटना से खनन कारोबारी आक्रोशित हो गये और कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे। मामले में खनन कारोबारी जगमोहन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह वह अपने खनन वाहन को लेकर कोसी नदी के खड़ंजा गेट पर पहुंचे थे जहां पता चला कि आज गेट बंद है तो वह अपने वाहन को गेट से वापस ला रहे थे। उनका आरोप है इसी बीच एसडीओ मनीष जोशी तीन चार लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बेवजह गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि एसडीओ ने मौके पर गोली भी चलाई। साथ ही एक इलेक्ट्रिक टॉर्च से करंट भी लगाया । इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि खनन कारोबारी द्वारा दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है तथा उनका मेडिकल भी कराया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस मामले में एसडीओ की ओर से भी कुछ लोगों के िखलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है उन्होंने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।