सटीक रणनीति के साथ चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। सरकार और सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों की स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसद हमले, मुंबई हमले, पुलवामा हमले और पहलगाम हमले के दृश्य दिऽाए गए। सबसे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने श्ऑपरेशन सिंदूरश् की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के शिकार नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए किया गया। नौ ठिकानों की पहचान कर उन्हें बर्बाद किया गया। इन ठिकानों में आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था। ये आतंकियों के लॉन्च पैड थे। ऑपरेशन सिंदूर के लिए इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय ऽुफिया सूचनाओं के आधार पर हुआ। इसमें यह ध्यान रऽा गया कि रिहाइशी इलाकों और आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। इससे पहले विक्रम मिस्री ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बर्बरतापूर्ण हमला किया। 25 भारतीयों और एक विदेशी नागरिक को कायरतापूर्ण तरीके से मार दिया गया। यह मुंबई हमले के बाद आतंकी हमलों में आम नागरिकों के मारे जाने की सबसे गंभीर घटना रही। इस हमले में वहां मौजूद लोगों को करीब से और उनके परिवार के सामने सिर पर गोली मारी गई। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया। यह नसीहत भी दी गई कि वे हमले का संदेश पहुंचाएं। यह जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के लिए हुआ। इस हमले का उद्देश्य पर्यटन को प्रतिकूल रूप से नुकसान पहुंचाना था। पिछले साल यहां पौने करोड़ पर्यटक आए थे। आतंकियों का यह मकसद था कि इस इलाके को पिछड़ा रऽा जाए। हमले का यह तरीका जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में साम्प्रदायिक दंगे भड़काने के उद्देश्य से भी था। हमने प्रयासों को विफल कर दिया। एक समूह ने ऽुद को रजिस्टेंस फ्रंट कहते हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। यह प्रतिबंधित समूह लश्कर-ए- तैयबा से जुड़ा हुआ है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष रिपोर्ट में इस संगठन के बारे में इनपुट दिए थे। इससे पाकिस्तान के आतंकी समूहों के मुऽौटे के रूप में टीआरएफ की भूमिका सामने आई थी। उन्होंने आगे कहा, पहलगाम हमला भारत में सीमा पार आतंकवाद को अंजाम देने के पाकिस्तान के लंबे ट्रैक रिकॉर्ड से जुड़ा है। पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकियों की शरणस्थली के रूप में पहचान बना चुका है। वहां आतंकी सजा पाने से बचे रहते हैं। साजिद मीर को पाकिस्तान ने मृत घोषित कर दिया था, अंतरराष्ट्रीय दबाव में वह जीवित पाया गया, इससे स्पष्ट उदाहरण मिलता है। पहलगाम हमले के बाद भारत के सभी राज्यों में आक्रोश देऽा गया। यह आवश्यक समझा गया कि हमले के आरोपियों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। पाकिस्तान ने कार्रवाई करने के लिए कोई स्पष्ट कदम नहीं उठाया। भारत के विरूद्ध आगे भी हमले होने का ऽतरा है, इसलिए इससे निपटना आवश्यक समझा गया। विदेश सचिव ने कहा कि आज सुबह भारत ने सीमा पार हमलों को रोकने और उनका प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया। यह कार्रवाई नपी-तुली और बिना उकसावे वाली रही। यह भारत भेजे जाने वाले आतंकियों को अक्षम बनाने पर केंद्रित है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रेस वक्तव्य जारी कर आतंक के प्रायोजितों को न्याय के कटघरे में लाने पर जोर दिया गया था। भारत की कार्रवाई को इसी संदर्भ में देऽा जाना चाहिए।

See also  सर्जिकल स्ट्राईक में मसूद अजहर का पूरा कुनबा खत्म

More News:

सर्जिकल स्ट्राईक के बाद देहरादून में पुलिस अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मनाया जश्न
पाकिस्तानी सेना ने निर्दाेष ग्रामीणों पर चलाई गोलियां, दस की मौत
सर्जिकल स्ट्राईक में मसूद अजहर का पूरा कुनबा खत्म
पाकिस्तान को गोली का जवाब मिसाईल से
दुकान के आगे से टेम्पों हटाने को कहा तो कर दिया हमला
इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को भारी पड़ी, पहले रेप किया फिर शादी करके घर से निकाला
वन विभाग के एसडीओ पर मारपीट और फायरिंग का आरोप
20 दिन पूर्व दस लाख की नगदी सहित लापता व्यापारी घर पहुंचा
आवारा सांड के हमले से वृद्ध की मौत
जनता के द्वार पहुंचेगा चलता फ़िरता अस्पताल
प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
उजाड़े गये 79 व्यापारियों को दुकानों का किया आवंटन
तितली कबूतर सट्टा गेम खिलाता एक गिरप्तार
माहौल बिगाड़ने के खिलाफ एसपी सिटी से की मुलाकात
राज्यपाल ने केदारनाथ और बदरीनाथ के किए दर्शन
नैनीताल रेप काण्ड, मेडिकल रिपोर्ट में हुई रेप की पुष्टि
लव जिहाद के आरोपी के मकान पर चला बुल्डोजर
प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
जिले भर में शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन स्वीप