तमंचा लहराकर फरार हुआ बदमाश
रामनगर (उद संवाददाता)।सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दावे कर रही है लेकिन धरातल पर तस्वीर कुछ और ही है। महिलाओं का सड़क पर चलना दूभर हो रहा है। रामनगर में बुधवार शाम एक बेखौफ बदमाश ने सरेआम महिला के गले से चेन लूटने का प्रयास किया लेकिन महिला और उसकी साथी इस बदमाश से भिड़ गयी और उसे सड़क पर गिराकर चप्पल से पीट दिया। लेकिन बदमाश तमंचा दिखाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। मामला पीरुमदारा क्षेत्र के ग्राम उदयपुरी का है। इस इलाके में रहने वाली महिला शशी नेगी अपनी पड़ोसी महिला सीमा रावत के साथ शाम को इवनिंग वॉक पर निकली थी इसी बीच नकाबपोश एक बाइक सवार बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर उनके पीछे लग गया । इस बदमाश ने शशी नेगी का पीछा करते हुए उसके गले में पहनी सोने की चेन जैसे ही खींचने की कोशिश की तभी महिला सतर्क हो गई और उसने पीछे मुड़ते हुए तुरंत अपनी सहयोगी महिला के साथ नकाबपोश बदमाश से हाथापाई करते हुए उसे बाईक सहित जमीन पर गिरा दिया और उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना के दौरान आस पास कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी महिलाओं का साथ देने की हिम्मत नहीं जुटाई। जिसका फायदा उठाकर बदमाश ने पहले महिलाओं को चाकू से डराया फिर महिलाओं पर तमंचा तान दिया । जिसके बाद दोनों महिलाएं बदमाश को छोड़ जान बचाने के लिए खेत की तरफ भाग गयी और घटना की जानकारी 112 पर पुलिस को दी। महिला ने बताया कि कुछ दूरी पर जाकर बाद में देखा तो बदमाश द्वारा लूटी गई चौन उन्हें सड़क पर मिल गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है । पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। सरेआम हुई इस घटना को लेकर पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खुल गई है। पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।