दोहरे हत्याकाण्ड के खिलाफ़ सड़कों पर उतरा सिख समाज

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। गल्ला मण्डी में दुकान के कब्जे को लेकर हुए विवाद में पिता पुत्र की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और कोतवाली का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों के जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। बता दें गल्ला मण्डी स्थित लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स दुकान को लेकर ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह व मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा तथा अवधेश सलूजा के बीच लम्बे समय से विवाद चला आ रहा था। सोमवार तड़के दिनेश सलूजा पक्ष के लोग जेसीबी मशीन लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंच गये। जिसकी जानकारी मिलने पर गुरमेज सिंह अपने बेटे सुरेन्द्र सिंह और मनप्रीत के साथ मौके पर पहुंचे। तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से 60 वर्षीय गुरमेज सिंह और उनका पुत्र 26 वर्षीय मनप्रीत की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को लेकर सिख समाज में आक्रोश व्याप्त है। कल दोपहर सिख समाज के लोगों ने कोतवाल का घेराव कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी और गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को बैठक करने का ऐलान किया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर सुबह आदर्श कालोनी गुरूद्वारा रामगड़िया में सिख समाज की बैठक बुलायी गयी।बैठक में पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गयी।

See also  डबल मर्डर का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

संगत ने गिरफ्तारी नहीं होने तक मृतक पिता पुत्र का अंतिम संस्कार नहीं करने का ऐलान कर दिया। वार्ता के लिए किसी भी पुलिस अधिकारी के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित सिख समाज ने जुलूस के रूप में कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का घेराव किया और धरने पर बैठ गये। काफी देर तक कोतवाली में धरना प्रदर्शन के बाद सीओ प्रशांत कुमार एवं एसडीएम मनीष कुमार ने सिख समाज के लोगों से वार्ता की। वार्ता के दौरान सिख समाज ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने, दुकान की टूटी हुई दिवार को पुनः बनाने, मृतक गुरमेज के दूसरे पुत्र की सुरक्षा, सूचना देने वाले सिक्योरिटी गार्ड की सुरक्षा करने की पुरजोर मांग की। जिस पर सीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि हत्याकाण्ड में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, सुरक्षा के मद्देनजर घटना स्थल पर दस पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। टूटी दीवार को पुलिस की जांच पूरी होने के बाद दुबारा बनाया जायेगा। साथ ही सीओ ने परिवार की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन में तजेन्द्र सिंह विर्क, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ , पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, हरमिंदर सिंह, जगतार सिंह बाजवा, पृथपाल सिंह, संतोख सिंह रंधावा, मंदीप सिंह, अमन दीप सिंह, निर्मल सिंह हंसपाल, संजय जुनेजा, सतपाल सिंह ठुकराल, कुलविंदर सिंह किंदा, सुखदेव सिंह, हरि सिंह ग्रोवर, सतनाम सिंह मक्कड़ जगदेव सिंह, सुरेन्द्र सिंह गा्रेवर, जोगेन्द्र सिंह, सोमपाल सिंह, हरजीत सिंह, महेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

See also  पेट्रोल पंप लूटकाण्ड के पांच बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक को लगी गोली

More News:

पेट्रोल पंप लूटकाण्ड के पांच बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक को लगी गोली
दो गुटों में फायरिंग से मचा हड़कंप, पांच बच्चे जख्मी
डबल मर्डर का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
जिला न्यायालय में हैल्प डैस्क का हुआ शुभारम्भ
ट्रक में भड़की आग,लाखों का माल राख
8.50 ग्राम स्मैक समेत तस्कर दबोचा
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
संदिग्ध हालातों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
जंगल सफारी के लिए रामनगर पहुंचे सुनील शेट्टी
भाई को बचाने के लिए गंग नहर में कूदी दो बहनें, लापता
रूद्रपुर में पिता पुत्र को गोली से उड़ाया
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 7.59 लाख ठगे
सिपाही ने स्कूल बस चालक का तोड़ा हाथ
गगा में डूबा हरियाणा का युवक
एस आर एफ फैक्ट्री में भड़की आग,घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
हल्द्वानी में युवक की गला रेतकर हत्या
बिल्ली के काटने बालक की मौत
पुलिस कर्मी का शव मिलने से सनसनी
बस और स्कूटी की भिड़ंत में युवती की जान गई,एक गंभीर
डंपर से कुचलकर श्रमिक की मौत