किच्छा(उद संवाददाता)। जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत किए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। दर्ज रिपोर्ट में ग्राम प्रतापपुर गंगापुर निवासी नितिन मिश्रा पुत्र यशवंत मिश्रा ने बताया कि 10 मई 2024 को उसने अपने पार्टनर राम तिवारी के साथ मिलकर आवास विकास, रूद्रपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह से ग्राम लालपुर में नेशनल हाईवे से लगी हुई कृषि भूमि खतौनी संख्या 00669, खसरा नंबर 11, िमन रकबा 0-6390 एवं खसरा नंबर 17, मिन रकबा 0-8320, कुल 1-4719 हेक्टेयर एवं कुल रकबा 3-63 एकड़ का सौदा 6 करोड़ 42 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किया था। नितिन मिश्रा ने बताया कि इकरारनामें के अनुसार उन्होंने प्रथम पक्ष को 14 सितंबर 2024 को 2 करोड़ 90 लाख रुपए बयाने के तौर पर दिए थे जिनमें से कुछ पैसे नगद तथा कुछ धनराशि आवास विकास रूद्रपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह के आईसीआईसी बैंक की किच्छा शाखा में जमा किए थे। आरोप है कि प्रथम पक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा द्वितीय पक्ष के ग्राहकों के नाम पर पैसे लेने के बाद भी रजिस्ट्री करने में आनाकानी की जाती रही। आरोप लगाया कि आरोपी सुरेंद्र सिंह ने सौदा होने के बाद पैसा लेने के तुरंत बाद से ही धोखाधड़ी शुरू कर दी थी और उन्होंने जालसाजी करने का इरादा बनाकर पैसे लेने तथा रजिस्ट्री न करने का मन बना लिया था। पीड़ित ने बताया कि धोखाधड़ी के अंदेशे के चलते उनके दबाव पर 14 सितंबर 2024 को पीड़ित एवं उनके पार्टनर श्री राम तिवारी ने आपसी सहमति के बाद मानवेंद्र सिंह को 39 प्रतिशत, सनप्रीत सिंह खुराना को 10प्रतिशत, सचिन चावला को 10प्रतिशत एवं अमित कुमार को 10प्रतिशत का पार्टनर बनाया था जबकि नितिन मिश्रा एवं श्री राम तिवारी की साझेदारी 31प्रतिशत की रखी गई थी। बताया कि 10 मई 2024 को इकरारनामा निरस्त कर 14 सितंबर 2024 को नया इकरारनामा तैयार किया गया, जिसमें सभी साझेदारों के हस्ताक्षर किए गए। नितिन मिश्रा ने बताया कि साझेदारी सनप्रीत सिंह खुराना द्वारा 11 सितंबर 2024 को लालपुर प्रोजेक्ट के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें सभी पार्टनर को जोड़ा गया तथा ग्रुप में सभी पार्टनर प्रोजेक्ट से संबंधित वार्ता करते रहे तथा तय हुआ कि प्रोजेक्ट का नक्शा बनाकर प्राधिकरण से स्वीकृत कराया जाएगा। जिसका शपथ पत्र सुरेंद्र सिंह कामरा द्वारा हस्ताक्षर करके दिया गया तथा 10 फरवरी 2025 को नितिन मिश्रा के खाते से 79 हजार 500 रुपए फीस अदा की गई। पीड़ित के अनुसार पार्टनरशिप के तहत यह तय हुआ कि पूर्व में बिके हुए प्लांट रुद्रपुर निवासी परविंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह से प्राप्त एक करोड़ 65 लाख रुपए की धनराशि में से हमारे पार्टनर मानवेंद्र सिंह द्वारा बिना किसी की जानकारी के 90 लाख रुपए हड़प लिए गए तथा बिना किसी सूचना के सुरेंद्र सिंह कामरा ने परविंदर सिंह के नाम नया इकरारनामा तैयार कर दिया था जिसका सभी पार्टनर ने विरोध किया था। आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह द्वारा 5 करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त करने के बाद भी ग्राहकों द्वारा खरीदी गई भूमि की रजिस्ट्री करने में टालमटोल की जा रही है। बताया कि 19 मार्च 2024 को रुद्रपुर निवासी बलदेव डाबर को 2040 गज रकबा विक्रय किया गया था जिसकी एवज में एक करोड़ 50 लाख रुपए प्राप्त हुए थे जिसमें जमीन मालिक के पुत्र मनविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह कामरा ने हमारे एक अन्य पार्टनर सचिन चावला के साथ मुनाफे का एक करोड़ एक लाख रुपए देने की ििलखत सहमति की थी। लेकिन अब आरोपियों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री करने से आनाकानी करते हुए पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पीड़ित नितिन मिश्रा ने बताया कि कॉलोनी के डेवलपमेंट एवं प्राधिकरण नक्शा पास करने की एवज में पीड़ित द्वारा करीब एक करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि अपनी जेब से खर्च की जा चुकी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ओमैक्स कालोनी, रुद्रपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय सरदार अमर सिंह एवं मनविंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह द्वारा जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की गई एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का सीएम ने लिया फ़ीडबैक
नशे के कैप्सूलों की खेप के साथ एक दबोचा
राशन डीलरों ने ई पॉश मशीन का किया विरोध
वरिष्ठ अधिवक्ता डी के शर्मा बने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष
लड़की को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा
नशे में धुत पर्यटक ने होटल में काटा हंगामा
पिस्टल और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
स्टेडियम का नाम बदलने पर सरकार का पुतला फूंका
एलआईयू इंसपेक्टर का हुआ तबादला
मैक्स वाहन खाई में गिरने से दंपत्ति गंभीर
घायल युवक के लिए देवदूत बनी सीपीयू
विवाहिता की मौत के मामले में ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज
सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
दो बाईकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल
तीस लाख की मशीनरी को चोरी से बेच दिया
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में सुनी समस्याएं
कार में 47 किलो गांजा ले जाते दो गिरफ्तार
नशे के इंजेक्शनों सहित दो तस्कर दबोचे
कलेक्ट्रेट में गरजी भोजन माताएं
दुष्कर्म पीड़िता से घर में घुसकर मारपीट,केस वापस लेने की धमकी