टीएमयू की डा. प्रेरणा गुप्त बनीं मिसेज इंडिया

कोविड में पाजिटिविटी पर जीता जजों का दिल,बालीवुड अभिनेत्री महिमा चैधरी ने पूछा था सवाल

खबर शेयर करें -

मुरादाबाद (दर्पण ब्यूरो)। सुना है, जोश,जुनून और संकल्प के आगे लक्ष्य भी बौना पड़ जाता है। मशहूर गजलकार दुष्यंत त्यागी का शेर… कौन कहता है, आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों… तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की डा. प्रेरणा गुप्ता पर सौ फीसदी सटीक उतरता है। 43 बरस की डा. प्रेरणा पेशे से डाक्टर हैं और टीएमयू हास्पिटल में सीनियर मनोचिकित्सक हैं। जयपुर में जन्मीं डा. गुप्ता की सुसराल मुंबई में है।

बीकानेर से एमडी डा. प्रेरणा गुप्ता दंपत्ति 2009 से तीर्थंकर महावीर हास्पिटल में सेवाएं दे रहे हैं। मिसेज इंडिया यानी डा. गुप्ता के पति डाक्टर जिगर हरिया भी टीएमयू हास्पिटल में सीनियर फिजिशियन हैं। एक बेटे रियान की मदर डा. प्रेरणा की चाह अब मिसेज यूनिवर्स बनने की है। रियान हरिया सीएल गुप्ता वल्र्ड स्कूल में पांचवी का छात्र है। डाक्टर पति और बेटा मिसेज इंडिया चुने जाने पर बहुत खुश हैं।

डा. हरिया सधी हुई प्रतिक्रिया व्यत्तफ करते हैं, आखिर डा. प्रेरणा का सपना पूरा हुआ। डा. प्रेरणा गुप्ता इस कामयाबी का श्रेय अपनी फैमिली को देते हुए कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और जीवीसी श्री मनीष जैन का मोटिवेशन के लिए शुक्रिया अदा करना नहीं भूलती हैं। अडिवा इनोवेशंस की ओर से गुरुग्राम के हयात रीजेंसी में आयोजित प्रतियोगिता में करीब 100 प्रतिभागियों ने शिरकत की। बीस – बीस पांच ग्रुप्स के तीन राउंड हुए,लेकिन फाइनल में डाक्टर प्रेरणा समेत 16 प्रतिभागी ही पहुंचे। सवाल – जवाब के राउंड में बालीवुड अभिनेत्री महिमा चैधरी ने इंट्रो के बाद डा. प्रेरणा गुप्ता से पूछा, डाक्टर की हैसियत से आपको कोविड के दौरान सकारात्मक क्या लगा ? आत्मविश्वास से लबरेज डाक्टर गुप्ता ने जवाब दिया, कोविड काल में हमने एक – दूसरे की केयर की है। बतौर मनोचिकित्सक मैंने देखा,लोगों ने अपनों को खोया,लेकिन हिम्मत नहीं हारी। कोरोना से लड़ने के प्रति दृढ़ विश्वास बढ़ा है। अंत में बोलीं,सबकी सेवा नहीं करोगे तो किसी की सेवा नहीं करोगे। अंततः डाक्टर प्रेरणा गुप्ता के सिर मिसेज इंडिया का ताज सज गया। अडिवा इनोवेशंस के एमडी श्री विनय यादव और डायरेक्टर रितिका विनय ने डाक्टर प्रेरणा गुप्ता को मिसेज इंडिया – क्वीन आफ सब्सटेंस 2021 का क्राउन पहनाया। इस आत्मविश्वासी जवाब के आगे यूएसए से आई दांतों की डाक्टर रेमिया नटराजन फस्र्ट रनर अप तो सेकंड रनर अप के लिए खिताब विंग कमांडर कविता कथूरिया और गगनदीप कौर के बीच टाई हो गया। प्रोग्राम के एंकर बालीवुड अभिनेता अमन वर्मा रहे। मिसेज इंडिया ईश्वर का भी आभार प्रकट करना नहीं भूलीं। उल्लेखनीय है, यह प्रतियोगिता पहले होनी थी,लेकिन कोरोना के चलते दो बार टल गई। इसका आडिशन तो 2019 में हो गया था। इससे पूर्व उन्होंने बर्मा की राजधानी म्यांमार में आयोजित प्रोग्राम में 2015 में भी क्राउन पहनने का खब संजोया था। वह फाइनल राउंड में भी पहुंच गई थीं, लेकिन मनोचिकित्सक विभाग की ओर से आयोजित कांफ्रेंस के चलते बर्मा नहीं जा पाईं।

See also  पानी की बाल्टी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत

More News:

अलग-अलग हादसों में युवती सहित दो की मौत
बंद घर से नगदी जेवर सहित लाखों का माल पार
चेन स्नैचिंग में लिप्त दो बदमाश और ज्वैलर्स गिरफ्तार
सबसे अधिक छूट के साथ मंगलम ज्वैलर्स पर जमकर खरीददारी
रुद्रपुर में फिर गरजा बुल्डोजर,पक्के मकान ध्वस्त
स्कार्पिओ गड्ढे में गिरी,तीन घायल
चार धाम यात्रा का हुआ आगाज
पानी की बाल्टी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत
निजी दफ्तर से 1-40 लाख की नगदी पार
संदिग्ध परिस्थतियों में फंदे से लटका मिला युवक
ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित
फैक्ट्री में आग,लाखों की क्षति
रेलवे स्टेशन के पास प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
पेट्रोल पंप लूटकाण्ड के पांच बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक को लगी गोली
दो गुटों में फायरिंग से मचा हड़कंप, पांच बच्चे जख्मी
डबल मर्डर का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
दोहरे हत्याकाण्ड के खिलाफ़ सड़कों पर उतरा सिख समाज
जिला न्यायालय में हैल्प डैस्क का हुआ शुभारम्भ
ट्रक में भड़की आग,लाखों का माल राख
8.50 ग्राम स्मैक समेत तस्कर दबोचा