श्रीनगर(दर्पण ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरूवार शाम से जारी काउंटर टेरर आॅपरेशन में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। पुंछ जिले के नर खास वन, मेंढर उपमंडल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे एनकाउंटर में दोनों तरफ से गुरुवार शाम को फायरिंग हुई। आॅपरेशन के दौरान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए। दोनों ओर से हुई भारी गोलीबारी के बीच सेना के ये दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। भारतीय सेना के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह अनुकरणीय साहस और भक्ति का परिचय देते हुए शहीद हो गए। 26 साल के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के विमन गांव के रहने वाले हैं। वहीं 27 साल के रायफलमैन योगंबर सिंह चमोली, उत्तराखंड के पोखरी जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल आॅपरेशन जारी है। पुंछ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे एनकाउंटर में दोनों तरफ से गुरुवार शाम को फायरिंग हुई। इस दौरान एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जम्मू-पुंछ-राजौरी हाईवे को जारी आॅपरेशन के चलते बंद कर दिया गया है। मुठभेड़ को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, मेंढर संभाग के नार खास वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम एक आतंकवाद रोधी अभियान में जेसीओ और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों की ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है। जवान का शव मुठभेड़ स्थल से निकाल लिया गया और जेसीओ का शव अभी वहां से निकाला जाना बाकी है। पहाड़ी और जंगली इलाके के कारण अभियान में मुश्किल आ रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि पुंछ में सुरक्षा बलों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी पिछले दो से तीन महीनों से इलाके में मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को पुंछ सेक्टर में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सेना के जवान वहां पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान सेना पर आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। गुरुवार शाम को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर जिले में 60 घंटे के भीतर दूसरा हमला किया था। जिसमें सेना के एक जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए। जिस समय हमला हुआ उस समय सेना की 48 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), 16 आरआर और एसओजी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। इससे पहले सोमवार सुबह जिले की सुरनकोट तहसील के चमरेड़ जंगल में आतंकियों की ओर से घात लगा कर किए गए हमले में सेना की 16 आरआर का एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद पिछले 60 घंटे से सुरक्षाबल चमरेड़ से लेकर देहरागली में आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं।
खुलासाः तीन नाबालिगों ने उड़ाई थी कार्यालय से 1-40 लाख की नगदी
चोरी की बाईक सहित वाहन चोर गिरोह का सदस्य दबोचा
बहू ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सरकारी अस्पताल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
नैनीताल बंद,सड़कों पर उतरे लोग
अलग-अलग हादसों में युवती सहित दो की मौत
बंद घर से नगदी जेवर सहित लाखों का माल पार
चेन स्नैचिंग में लिप्त दो बदमाश और ज्वैलर्स गिरफ्तार
सबसे अधिक छूट के साथ मंगलम ज्वैलर्स पर जमकर खरीददारी
रुद्रपुर में फिर गरजा बुल्डोजर,पक्के मकान ध्वस्त
स्कार्पिओ गड्ढे में गिरी,तीन घायल
चार धाम यात्रा का हुआ आगाज
पानी की बाल्टी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत
निजी दफ्तर से 1-40 लाख की नगदी पार
संदिग्ध परिस्थतियों में फंदे से लटका मिला युवक
ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित
फैक्ट्री में आग,लाखों की क्षति
रेलवे स्टेशन के पास प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
पेट्रोल पंप लूटकाण्ड के पांच बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक को लगी गोली
दो गुटों में फायरिंग से मचा हड़कंप, पांच बच्चे जख्मी