खटीमा (उद संवाददाता)। खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता स्व- शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने तिरंगा झंडा का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब भी मैं सैनिकों के बीच होता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मै पूज्य पिताजी के सानिध्य में हूं। जो अनुशासन उनसे सीखा आज उसी के बल पर कर्मपथ पर आगे बढ़ रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि उनके पूज्य पिताजी हमेशा समाज के बारे में सोचते थे। उनकी सोच थी कि समाज एकजुट हो और समाज में भाईचारा हो। इसीलिए आज उनकी पुण्य तिथि को सैनिक सम्मान समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि जब भी पूज्य पिताजी को याद करता हूं आंखें नम हो जाती है, मुझे याद आता है कि किस प्रकार से सेना में काम करते हुए और उनके सेवानिवृत्ति के बाद से उन्होंने हमारा पालन पोषण किया। वो समय ऐसा था जब सेना में काम करने वाले सैनिकों को अच्छी सुविधायें नहीं मिल पाती थी। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सैनिकों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। पहले सैनिकों का जीवन और उनके परिवार का जीवन अभाव में व्यतीत होता था। यह सब हमने करीब से देखा है। सीमा पर जवानों के शहीद होने की स्थिति में सैनिक का पार्थिव शरीर घर पहुंचने में भी एक हफ्ते तक का समय लग जाता था। सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने सेना के अनुशासन को करीब से देखा है, इसीलिए आज वह अनुशासन को सर्वाेपरि मानते हैं। जो मूल्य और सिद्धांत सेना और पूज्य पिताजी से मिली उन्हीं मूल्यों के सहारे आज जनसेवा की राह पर चल रहा हूं और ठोस फैसले ले पा रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्ग दर्शन में राज्य को आगे बढ़ाने के लिए काम कर पा रहा हूं। सीएम धामी ने कहा कि पूज्य पिताजी ने अपना संपूर्ण जीवन बहुत सादगी के साथ जीया और दृढ़ व्यक्तित्व और सेवा भावना द्वारा हमेशा समाज के लिए काम किया और सेवानिवृत्ति के बाद भी कम संसाधनों में शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया। वो कहते थे कि केवल वर्दी पहनकर ही देश की सेवा नहीं होती बल्कि प्रत्येक क्षण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना भी एक प्रकार से देश सेवा है। हर किसी को सैनिक बनने का सौभाग्य नहीं मिलता लेकिन अगर अपने कर्मक्षेत्र में ईमानदारी से काम करें तो वो भी सैनिक जैसा ही काम होता है। उनके इन्हीं शब्दों से मुझे राजनीति में कदम रखने से पहले यह बात सिखा दी थी कि राजनीति कोई बड़ा पद पाने का माध्यम नहीं है बल्कि जनभावनाओं को समण्कर उनके दुख दर्द में सहभागी बनना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं को पूरी तरह समर्पित करने का नाम है। उन्होंने मुझे सिखाया कि राष्ट्र सबसे पहले आता है बाकी सब उसके बाद आता है। उन्होंने कहा कि सेना में साधारण लोग नहीं जाते। बल्कि वो महामानव होते हैं। मैं आज सेना में नहीं हूं परंतु वीर सैनिकों को आदर्श मानकर राष्ट्र सेवा में अपना यथा संभव योगदान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा हूं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज सैन्य क्षेत्र में जो सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं उन्हें देखकर हर्ष की अनुभूति होती है। आज गोली का जवाब गोलों से देने का काम सरकार कर रही है। आज भारतीय सेना को हर क्षेत्र में सशक्त और आत्म निर्भर बनाने की दिशा में काम हो रहा है। आज सेना को आधुनिक संसाधनों से लैस करने के साथ साथ दूसरे देशों को भी सैन्य संसाधनों का निर्यात किया जा रहा है। हमारी सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने जहां एक ओर शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को भी बढ़ाने का काम किया है। बलिदानियों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित करने का निर्णय लिया है। सरकारी नौकरी में आवेदन की अवधि पहले केवल 2 वर्ष होती थी अब पांच वर्ष कर दी गयी है। इसके अलावा भी सैनिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। ससे पूर्व कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, आपदा प्रबंधन सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विनय रूहेला ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर यूपी के पूर्व मत्रंी अशोक कटारिया, विधायक शिव अरोरा, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, विधायक गोपाल राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, रूद्रपुर के महापौर विकास शर्मा, हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट,किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, काशीपुर जिलाध्यक्ष मनोज पाल, चंपावत जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, नैनीताल के प्रताप बिष्ट, मेयर काशीपुर दीपक बाली, मंडी परिषद चेयरमैन अनिल डब्बू, खटीमा चेयरमैन रामू जोशी, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, भानी चंद आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
जिले भर में शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन स्वीप
सूचना अधिकार से हुआ दूसरी शादी का खुलासा,केस दर्ज
हेमंत द्विवेदी बने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष
विभिन्न संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
उत्तराखण्ड को लेकर वकील की अभद्र फेसबुक पोस्ट से भड़के आंदोलनकारी
हिंदू नाम से भोजनालय चलाता मिला दूसरे समुदाय का व्यापारी
ग्रीष्मकाल के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
पिता पुत्र हत्याकांड में शामिल वांछित हरदीप गिरफ्तार
ट्राला की टक्कर से अधेड श्रमिक की मौत
चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
किच्छा में गरजा बुल्डोजर: अवैध मदरसा सहित कई निर्माण ध्वस्त
रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
पूजा हत्याकाण्ड के विरोध में किया प्रदर्शन
बच्चों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो अवैध हथियार बरामद किये
स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार
टूटकर गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पत्रकार
उचक्कों ने गले से उड़ाई लाखों की चेन
पार्क में महिला का शव बरामद
गौला नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी
शराब की दुकान के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतरी