किशोरी के साथ रेप की घटना के बाद दूसरे दिन भी तनाव, विभिन्न संगठनों ने किया धरना प्रदर्शन
नैनीताल(उद संवाददाता)। 12 साल की लड़की के साथ दूसरे समुदाय के वृद्ध ठेकेदार द्वारा दुष्कर्म की घटना को लेकर बुधवार रात को जमकर हुए बवाल के बाद आज दूसरे दिन भी सरोवनगर में माहौल तनावपूर्ण रहा। विरोध स्वरूप बाजार भी बंद रहा। विभिन्न संगठनों के साथ ही अधिवक्ताओं ने भी घटना के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने कमिश्नरी पहुंचकर कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा। तल्लीताल व्यापार मण्डल ने विरोध स्वरूप सुबह बैठक करने के बाद बाजार बंद रखने का ऐलान कर दिया। इसके बाद व्यापारी धरने पर बैठ गये। तनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार सुबह से ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा के मद्देनजर कालाढुंगी और हल्द्वानी की ओर से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भी रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार उस्मान नाम के बुजुर्ग द्वारा 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद बुधवार रात सरोवर नगरी में जमकर बवाल हुआ। बताया जाता है कि हवस का शिकार हुई किशोरी की मां रिश्तेदारी में कहीं बाहर गई थी। पति और बच्चे यहीं थे। अपने घर का कामकाज कराने के लिए तीन दिन पहले उस्मान ने महिला की बेटी को अपने घर बुला लिया था। उसने बालिका को 200 रुपये भी दिए। अगले दिन वह किशोरी को अपनी कार में ले गया और दुष्कर्म किया। उसने किशोरी को शहर की एक प्रमुख रोड पर उतार दिया और चला गया। किशोरी के घरवालों को जब जानकारी हुई तो बुधवार को उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। लड़की के परिजनों की तहरीर के बाद जब उसे मेडिकल के लिए अस्पताल लेजाने लगे तो ये खबर आग की तरफ पूरे नैनीताल में फैल गई। थोड़ी देर बाद हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों को पता चला तो वे कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद गुस्साए लोगों की भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर इकट्टी हो गई। लोगों ने हंगामा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। वाहनों को भी निशाना बनाया। साथ ही कुछ दुकानदारों को बाहर निकालकर पीटा। मारपीट नहीं रुकी तो मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उपद्रव पर नियंत्रण के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। माहौल खराब होने पर अचानक पूरा बाजार बंद हो गया। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस बीच पकड़े गए आरोपी उस्मान को अपने हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली घेर ली। बाहर ही धरना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गयी। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बाद मल्लीताल बाजार से तल्लीताल तक मुस्लिम समुदाय की दुकानें बंद हो गई। देर रात तक लोग आरोपी को कोतवाली से बाहर निकालने की मांग करते रहे। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों को शांत रहने के लिए भरसक प्रयास किया। करीब तीन घंटे चले बवाल के बाद लोग शांत हुए। आज दूसरे दिन भी नैनीताल में माहौल तनावपूर्ण रहा। जिसके चलते पुलिस महकमा अलर्ट रहा। घटना के विरोध में व्यापारियों ने सुबह बैठक की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति साह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने विरोध स्वरूप बाजार बंद करने का ऐलान किया। इसके बाद व्यापारी धरने पर बैठ गये। विरोध में नगर के सभी स्कूल व यूनिवर्सिटी कैंपस भी बंद रहे। इस बीच संयुक्त मजिस्टेªट वरूणा अग्रवाल ने तल्ली पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात भी की। घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जुलूस भी निकाला। अधिवक्ताओं ने भी जुलूस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। आक्रोशित लोगों ने कमिश्नरी पहुंचकर कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। नैनीताल में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आज कालाढुंगी और हल्द्वानी की ओर से आने वाले पर्यटकों को रास्ते में ही रोक लिया। जरूरी काम से आने वाले वाहनों का ही नैनीताल आने दिया गया। नैनीताल आने वाले रास्तों पर सुबह से ही नाकेबंदी की गयी।
एसएसपी ने की शांति बनाये रखने की अपील
नैनीताल। नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म घटना के बाद उपजे तनाव को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनता से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने कहा मैं समस्त नैनीताल वासियों एवं आगंतुकों से अपील करता हूँ कि कृपया शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी ऐसी गतिविधि में भागीदारी न करें जिससे नैनीताल की गरिमा या पर्यटन क्षेत्र की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। नैनीताल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सतर्क एवं प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से एफआई आर दर्ज कर दी गयी है तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना जारी है और अभियुक्त के विरुद्ध विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी इस प्रकार की शर्मनाक घटना करने का साहस न कर सके।
बाजार बंद से पर्यटकों की फजीहत
नैनीताल। आम तौर पर शांत रहने वाली सरोवर नगरी में तनाव और गुस्से का खामियाजा आज पर्यटकों को भुगतना पड़ा। घटना के विरोध में आज तल्लीताल और मल्लीताल बाजार बंद रहने से पर्यटकों की खासी फजीहत हुयी। घटना के बाद से नैनीताल आये पर्यटक कमरों में कैद रहने को मजबूर हो गये। रेस्टोरेंट बंद होने के कारण पर्यटकों को भोजन, पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की है। वहीं सरोवर नगरी में तनाव को देखते हुए पुलिस ने नैनीताल की ओर आने वाले पर्यटक वाहनों को रास्ते में ही रोक दिया। कालाढुंगी और काठगोदाम में पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वाहनों को नैनीताल की ओर नहीं आने दिया। जरूरी सेवाओं वाले वाहनों को ही नैनीताल आने की अनुमति दी गयी।