चुराई गई नगदी सहित तीनों हिरासत में लिये
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। आवास विकास स्थित एक कार्यालय से विगत दिवस नगदी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन किशोरों को नगदी सहित अपनी हिरासत में ले लिया है। गौरतलब हो कि 29 अप्रैल को मोहम्मद आरिफ पुत्र मो- तारिक निवासी प्रीत विहार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि जिसमें कहा गया कि 28 अप्रैल की रात को अज्ञात चोरो द्वारा उसके आवास विकास स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर एक लाख चालीस हजार रूपये व बैंक चौकबुक, एटीएम कार्ड व स्मार्ट वाँच आदि चोरी कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसने कई सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करने के बाद मुखबिर की सूचना पर अटरिया पुल के पास छठ पूजा घाट से तीन संदिग्ध किशोरों को पकड़ कर उनसे घटना के सन्दर्भ में पूछताछ की तो तीनो किशोरो के कब्जे से चोरी किये हुए एक लाख आठ हजार रुपये नगद, स्मार्ट वाँच, एक चौकबुक, एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गये तीनों किशोरों को न्यायालय किशोर बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार ग्रह भेज दिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र, चौकी प्रभारी आवास विकास, उप निरीक्षक नेहा ध्यानी थाना ट्रांजिट , अपर उप निरीक्षक रमेश चन्दोला आदि शामिल थे।