ग्रीष्मकाल के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री के नाम हुई पहली पूजा, मुख्यमंत्री धामी भी बने कपाट खुलने के साक्षी,हर हर महादेव के उदघोष से गूंजी केदार नगरी

चमोली (उद संवाददाता)।बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार को विधि विधान के साथ सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रेच्चार के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा कर देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर गणेश मंदिर आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी सहित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की। श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर देश और दुनिया के लगभग 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ में तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। इस दौरान धाम में मास्टरप्लान के तहत श्रद्धालुओं- स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी ली। साथ ही वहां आयोजित भंडारे में अपनी सहभागिता दर्ज कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक स्थानों का पुनरुद्धार करते हुए इन्हें वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य किया जा रहा है। प्रभु बदरी विशाल के आशीर्वाद से यह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि चारधाम यात्रा 2025 इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या एवं व्यवस्थाओं की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सकुशल चारधाम यात्रा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बेहतर व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया गया है। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आ“वान किया हरित और स्वच्छ चारधाम यात्रा के लिए राज्य को पूरा सहयोग दें। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली संदीप ?तिवारी से बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए मंदिर के समीप हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने जिलाधिकारी को मास्टर प्लान के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को यात्राी सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोविंदघाट में अलकनंदा नदी में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी को पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा से पूर्व पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिए। इस दौरान राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज,विधायक किशोर उपाध्याय, लखपत बुट्टोला , बीकेटीसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरवाण व ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल आदि मौजूद थे।

See also  चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर गिरफ्तार

More News:

उत्तराखण्ड को लेकर वकील की अभद्र फेसबुक पोस्ट से भड़के आंदोलनकारी
हिंदू नाम से भोजनालय चलाता मिला दूसरे समुदाय का व्यापारी
पिता पुत्र हत्याकांड में शामिल वांछित हरदीप गिरफ्तार
ट्राला की टक्कर से अधेड श्रमिक की मौत
चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
किच्छा में गरजा बुल्डोजर: अवैध मदरसा सहित कई निर्माण ध्वस्त
रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
पूजा हत्याकाण्ड के विरोध में किया प्रदर्शन
बच्चों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो अवैध हथियार बरामद किये
स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार
टूटकर गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पत्रकार
उचक्कों ने गले से उड़ाई लाखों की चेन
पार्क में महिला का शव बरामद
गौला नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी
शराब की दुकान के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतरी
किशोरी को होटल में ले जाकर जबरन किया दुष्कर्म
दुष्कर्म मामले में ध्वस्तीकरण नोटिस पर हाईकोर्ट सख्त
विधि-विधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट
खुलासाः तीन नाबालिगों ने उड़ाई थी कार्यालय से 1-40 लाख की नगदी
चोरी की बाईक सहित वाहन चोर गिरोह का सदस्य दबोचा