संदिग्धों के खिलाफ चलाया चेकिंग और सत्यापन अभियान
रूद्रपुर। संदिग्धों एवं बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने जिले भर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत आज जिले भर में जगह जगह पुलिस ने व्यापक चेकिंग की और सत्यापन अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान मकान स्वामियों व फैक्ट्री स्वामियों को नए सत्यापन प्रारूप के संबंध में भी अवगत कराया गया। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने चार धाम यात्रा/संदिग्धों की धरपकड के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्रधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने अपने सर्किल व थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग के निर्देश दिए हैं ।इसी के तहत जनपदभर भर में सभी / सर्किल/थाना क्षेत्रें में रात्रि में वृहद स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण चौक, चौराहों,भीड़ भाड़ वाले स्थानों, होटलों, धार्मिक स्थलों आदि पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही प्रातः चार बजे से ऑपरेशन क्लीन स्वीप भी चलाया जा रहा है जिसमें धार्मिक स्थलों / महत्वपूर्ण स्थानों को चेक किया जा रहा है । जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मकान स्वामियों व फैक्ट्री स्वामियों को नए सत्यापन प्रारूप के संबंध में भी अवगत कराया जा रहा है।