माहौल बिगाड़ने के खिलाफ एसपी सिटी से की मुलाकात

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। नगर के कुछ लोगों पर साम्प्रदायिकता एवं धर्म के आधार पर नगर की शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का आरोप लगाते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में अनेक व्यापारियों व अन्य लोगों ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा ऐसा कार्य कर रहे लोगों पर तत्काल रोक लगाने एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द को बरकरार रखने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ साम्प्रदायिक ताकते देश में धार्मिक, जातिगत तथा क्षेत्रीय भावनाये भड़काकर राष्ट्रीय एकता भाई चारे और गंगा जमुनी संस्कृति को नष्ट कर हानि पहुंचा रहे हैं। इससे तनाव बढ़ता हैं तथा कानून व्यवस्था व शान्ति और विकास को गंभीर हानि हो रही हैं। हमारे नगर में भी ऐसी कुछ तथाकथित शक्तिया ऐसा कर रही हैं। बताया जा रहा हैं कि यह लोग स्वयं को किसी संगठन विशेष के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बता रहे हैं। इन लोगों द्वारा 2 मई को मुख्य बाजार स्थित विधवानी मार्केट में कुछ मुस्लिम दुकानदारों को हड़काया तथा अपना नाम बाहर लिखने को दबाव बनाते हुए उन्हें जीएसटी नम्बर, आधार तथा पहचान के कागजात दिखाने को कह कर उत्पीड़न किया। इसी क्रम में इन लोगों ने आवास विकास कॉलोनी तथा ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अनेक दुकानदारों, ठेली बालों आदि संप्रदाय विशेष के लोगों को डराया तथा अनावश्यक रूप से उत्पीडन किया। उक्त कृत्य से शहर तथा बाजार में भय व एक मौन तनाव व्याप्त हैं, जिससे किसी भी समय स्थिति बिगड़ सकती है तथा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग हो सकती है। इस स्थिति को समय रहते नियंत्रित करना जरूरी है। क्योंकि कुछ विभागों के अलावा ऐसे दस्तावेज मांगना या उन्हें जबरन निर्देश देना खुले रूप से नियमो व कानून का उल्लंघन हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं हैं की दूसरे की स्वतंत्रता व संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन किया जाए। अतः भविष्य की किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु, कानून व शांति को बनाए रखने हेतु, राष्ट्रीय एकता एवं समाज में भाई चारा बरकरार रखने हेतु, इन लोगों को तत्काल रोकते हुए उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करें। उनका कहना था कि इस विषय पर उच्चतम न्यायालय द्वारा भी रोक लगाई जा चुकी है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि वह पूरे प्रकरण की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस कलीम अहमद, इरशाद खान,बाबू खान, अशफाक खान, दिलशाद, गोपाल भसीन, जहांगीर कुरैशी, फरमान सिद्दीकी, मो- नदीम, फैजल खान, सोफिया नाज, गुफरस खान, सलीम अहमद, मनोज कुमार, अमनदीप कौर, ललित मटियाली, अनीता, कामरान खान आदि मौजूद रहे

See also  लव जिहाद के आरोपी के मकान पर चला बुल्डोजर

More News:

तितली कबूतर सट्टा गेम खिलाता एक गिरप्तार
राज्यपाल ने केदारनाथ और बदरीनाथ के किए दर्शन
नैनीताल रेप काण्ड, मेडिकल रिपोर्ट में हुई रेप की पुष्टि
लव जिहाद के आरोपी के मकान पर चला बुल्डोजर
प्रदेश में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट
जिले भर में शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन स्वीप
सूचना अधिकार से हुआ दूसरी शादी का खुलासा,केस दर्ज
हेमंत द्विवेदी बने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष
विभिन्न संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
उत्तराखण्ड को लेकर वकील की अभद्र फेसबुक पोस्ट से भड़के आंदोलनकारी
हिंदू नाम से भोजनालय चलाता मिला दूसरे समुदाय का व्यापारी
ग्रीष्मकाल के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
पिता पुत्र हत्याकांड में शामिल वांछित हरदीप गिरफ्तार
ट्राला की टक्कर से अधेड श्रमिक की मौत
चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ दो शातिर गिरफ्तार
किच्छा में गरजा बुल्डोजर: अवैध मदरसा सहित कई निर्माण ध्वस्त
रूद्रपुर में बेखौफ ओवरलोड़िंग के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन
पूजा हत्याकाण्ड के विरोध में किया प्रदर्शन
बच्चों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो अवैध हथियार बरामद किये
स्कूटी में 4 किलो चरस ले जाता तस्कर गिरफ्तार