आदित्य चौक पर केंटर, डम्पर व टेम्पो भिड़े

खबर शेयर करें -

घायलों को शुक्ला ने पहुंचाया चिकित्सालय

किच्छा (उद संवाददाता)। गत रात्रि आदित्य चौक के पास अनियंत्रित डम्पर व केन्टर के साथ ही सवारियों से भरे टेम्पो की हुई भिड़ंत में कई लोगों को चोटें आ गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने घायलों का ेउपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। इस जोरदार भिड़ंत में निकली चिंगारी से एक वाहन में मामूली आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने तत्काल पहुंचकर बुझा दिया। बताया जाता है कि बजरी से भरा डंपर रुद्रपुर से बरेली की ओर जा रहा था इसी दौरान दूसरी साइड से दुग्ध वाहन कैंटर एसबैंड पर क्रॉस करते हुए किच्छा की ओर आ रहा था। इसी दौरान दोनों वाहन एक दूसरे से टकरा गये तथा एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। इस दौरान किच्क्षा से रुद्रपुर को जा रहा टेंपो जिसमें चार सवारियां थी वह भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गया। टेंपो में सवार सवारियां सुरक्षित बच गई जबकि चालक घायल हो गया। दुग्ध कैंटर और डंपर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर कैंटर के ऊपर चढ़कर पलट गया और कैंटर का चालक अिखलेश उसी में फंस गया जिसको वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ने अपने साथियों एवं आसपास मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकल गया और अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान सड़क दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा दमकल की गाड़ी को भी बुला लिया गया । सूचना मिली थी की टक्कर की वजह से एक वाहन में आग लगी है दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर सुलग रही मामूली आग पर काबू कर लिया। इस दौरान क्रॉसिंग पर लगी लाइट को देखकर के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का पारा चढ़ा हुआ नजर आया उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लाइट व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के िखलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। बताते चलें कि एस बैंड के पास स्थित क्रॉस पर एनएच द्वारा लाइट व्यवस्था तो की गई है किंतु लाइटें पूर्ण रूप से बंद है। जिसको देखकर पूर्व विधायक का भी पारा चढ़ा हुआ दिखाई दिया।

See also  संदिग्ध हालातों में घर में फंदे से लटका मिला मजदूर

More News:

51 ग्राम हेराईन सहित दो तस्कर दबोचे
ड्यूटी में लापरवाही की तो निलंबन को रहें तैयारः आईजी
सड़क हादसे में युवक की मौत
होटल में बंधक बनाकर लूटने के मामले में एक गिरफ्तार
सिडकुलकर्मी की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज
टेंडर कमेटी से मेयर और पालिकाध्यक्षों को हटाने का निर्णय वापस
संदिग्ध हालातों में घर में फंदे से लटका मिला मजदूर
हेलिकॉप्टर हादसे में छह की मौत,एक गंभीर
सर्जिकल स्ट्राईक के बाद देहरादून में पुलिस अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मनाया जश्न
पाकिस्तानी सेना ने निर्दाेष ग्रामीणों पर चलाई गोलियां, दस की मौत
सटीक रणनीति के साथ चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर
सर्जिकल स्ट्राईक में मसूद अजहर का पूरा कुनबा खत्म
पाकिस्तान को गोली का जवाब मिसाईल से
दुकान के आगे से टेम्पों हटाने को कहा तो कर दिया हमला
इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को भारी पड़ी, पहले रेप किया फिर शादी करके घर से निकाला
वन विभाग के एसडीओ पर मारपीट और फायरिंग का आरोप
20 दिन पूर्व दस लाख की नगदी सहित लापता व्यापारी घर पहुंचा
आवारा सांड के हमले से वृद्ध की मौत
जनता के द्वार पहुंचेगा चलता फ़िरता अस्पताल