रूद्रपुर(उद संवाददाता)। मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने सोमवार को वीर हकीकत राय,काशीपुर बाईपास मार्ग का नगर निगम की टीम के साथ सर्वे कर जाम की स्थिति का जायजा लिया और जाम से निपटने के लिए व्यापारियों के साथ चर्चा करते हुए उनके सुझाव भी लिये। बता दें वीर हकीकत राय मार्ग लम्बे समय से वाहनों की पार्किंग का अड्डा बना हुआ है, दिन भर यहां बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं, जिसके चलते आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा व्यापारियों को भी भारी परेशानी होती है। महापौर ने आज एमएनए नरेश दुर्गापाल के साथ इस मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान महापौर ने वीर हकीकत राय मार्ग के व्यापारियों के साथ चर्चा की और उनके सुझाव भी लिये। महापौर ने कहा कि शहर का यह सबसे चौड़ा मार्ग है लेकिन यहां पर वाहनों के खड़ा होने से यह मार्ग अकसर जाम की स्थिति में रहता है। मेयर ने कहा कि नगर निगम जल्द ही इस वीर हकीकत राय मार्ग का डमरीकरण करने जा रही है। इसके अलावा इस मार्ग पर सुंदर लाईटें भी लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह करीब 100 फिट की रोड है, इस रोड पर व्यापारियों की सहमति से सड़क के बीच में वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की जायेगी जबकि दोनों ओर सड़क को आने जाने के लिए खाली छोड़ा जायेगा। जो वाहन इधर उधर खड़े होते हैं उनके खिलाफ नगर निगम कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि बाजार के व्यापारियों के लिए नगर निगम निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था करेगा। इस मार्ग पर हरियाली के साथ ही सुंदर लाईटिंग भी की जायेगी। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर को व्यवस्थित बनाने के प्रयास में जुटा है। बाजार से ठेलियां हटा दी गयी हैं। फुटपाथ भी खाली कराये जा रहे हैं। हम किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं करना चाहते हैं। जिन भी व्यापारियों ने सड़क पर अतिक्रमण किया है उनसे अपील की जा रही है। लेकिन अपील के बाद भी जो व्यापारी नहीं सुधरेंगे उनके खिलाफ नगर निगम नियमानुसार कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कार्य में जो भी बाधा डालेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। वीर हकीकत राय मार्ग के बाद महापौर ने धीर पार्क, अंबेडकर पार्क और काशीपुर बाईपास रोड का भी सर्वे किया। निरीक्षण के दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पार्षद चिराग कालरा आदि भी मौजूद थे।
होटल में युवती संग मिले युवक की पत्नी ने उतारी अय्याशी
दिनदहाड़े मिर्च स्प्रे डालकर सोने की चेन लूटी
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत
उत्पीड़न के खिलाफ किच्छा में हड़ताल पर गये सफाई कर्मचारी
हाईवे पर भिड़ंत के बाद दो डंपरों में लगी आग
कोहली का टेस्ट क्रिकेट से सन्यास
सीएम ने निर्माणाधाीन पूर्णागिरी मंदिर का किया स्थलीय निरीक्षण
रेप के प्रयास की शिकायत करने पर परिजनों से मारपीट
सीएम के आदेश पर इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज
सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलका रहे 241 लोग पकड़े
अश्लील हरकतें करती महिला सहित दो गिरफ्तार
मकान बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
चालीस किलो गौमांस सहित दो तस्कर दबोचे
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
कपड़ों के शोरूम में आग से लाखों की क्षति
पाकिस्तान ने सीमा पर बढ़ाएं सैनिक: जम्मू कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश
बार्डर पर तनाव के चलते चार धाम हेली सेवा पर रोक
टेंट हाउस में लगी आग,लाखों का नुकसान
खनन में लगी तीन ट्रैक्टर ट्रालियां और जेसीबी सीज
शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर 92 लाख ठगे