सीपीयू और पुलिस ने कई व्यापारियों के काटे चालान
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। सड़क और नाली पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम के बाद अब पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी है। गुरूवार को नैनीताल रोड पर सीपीयू और पुलिस ने नाली और सड़क पर कब्जा करके सामान रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सड़क और नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस दौरान कई कारोबारियों के चालान भी काटे गये। मुख्य बाजार में फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ बीते दिनों नगर निगम ने अभियान शुरू किया था। अब पुलिस और सीपीयू ने भी अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। गुरूवार को डीडी चौक से पुलिस और सीपीयू ने अभियान शुरू किया। इस दौरान नैनीताल रोड पर डीडी चौक से अटरिया मोड़ और दूसरी तरफ सब्जी मण्डी तक नाली और सड़क पर सामान एवं वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी। साथ ही कई व्यापारियों को नोटिस देकर चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान यातायात प्रभारी इंसपेक्टर नरेन्द्र कुमार आर्य ने कहा कि पूर्व में भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिये गये थे इसके बावजूद कई ऑटो डीलर वाहनों को सड़क पर खड़ा करके व्यापार कर रहे है। साथ ही कई व्यापारियों ने नाले के उपर और सड़क पर सामान सजा रखा है। ऐसे व्यापारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अभियान में सीपीयू के दरोगा दिनेश उप्रेती, बाजार चौकी इंचार्ज जितेन्द्र खत्री, एडिशनल एस आई इंदर भंडारी, एडिशनल एस आई बी एस कार्की, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार भट्ट, कांस्टेबल पूरन बिष्ट,कांस्टेबल नंदन गोस्वामी, क्रेन ऑपरेटर योगेश चंद जोशी, कांस्टेबल हरीश सिंह राव आदि शामिल रहे।