रामनगर (उद संवाददाता)।रविवार देर शाम रामनगर के डिग्री कॉलेज के पास महाराष्ट्र मुंबई से आए पर्यटकों की एक बस पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। हमले में बस के शीशे टूट गए और पर्यटक सहम गए। पर्यटक कार्बेट नेशनल पार्क के एक पर्यटक जोन से जंगल सफारी से लौटकर बस में सवार हो रहे थे। बताया जा रहा है कि ये पर्यटक अपनी जिप्सी से जंगल सफारी के बाद लौटे थे और उन्होंने अपनी दिल्ली नंबर की बस संख्या डीएल 01148 डिग्री कॉलेज के पास ढाल में सड़क किनारे खड़ी की थी,उसी दौरान कुछ स्थानीय युवक आपस में किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे,विवाद इतना बढ़ा कि उन युवकों ने गुस्से में आकर बस के सामने स्कूटी लगा दी और देखते ही देखते बस पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस पर हमला करने के दौरान युवकों ने बस के आगे और साइड के शीशे भी तोड़ डाले, उस वक्त बस में बैठे पर्यटक इस घटना से बेहद डर गए और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके,पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने समझाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने सुनने की बजाय और ज्यादा तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। बस चालक सुनील कुमार शर्मा, जो हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी का रहने वाला है, ने तुरंत पुलिस को फोन किया, उसने बताया कि उसने घटना की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची, वहीं चालक ने बताया कि बस में सवार कुछ पर्यटकों की चोटे भी आई है। मामले में रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पर्यटकों के वाहन पर हमला और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है,टेम्पो ट्रैवलर के चालक सुनील कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा । पुलिस फिलहाल अज्ञात युवकों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। पर्यटकों के साथ हुई इस घटना ने न केवल उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं बल्कि रामनगर जैसे पर्यटन हब की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है जहां एक ओर राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रही है, वहीं इस तरह की घटनाएं उन प्रयासों पर पानी फेरती नजर आती हैं। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि रामनगर जैसे पर्यटन क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं,पुलिस प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पर्यटकों का भरोसा बना रहे और क्षेत्र की साख पर आंच न आए। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है,उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का सीएम ने लिया फ़ीडबैक
नशे के कैप्सूलों की खेप के साथ एक दबोचा
राशन डीलरों ने ई पॉश मशीन का किया विरोध
वरिष्ठ अधिवक्ता डी के शर्मा बने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष
लड़की को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा
नशे में धुत पर्यटक ने होटल में काटा हंगामा
पिस्टल और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
स्टेडियम का नाम बदलने पर सरकार का पुतला फूंका
एलआईयू इंसपेक्टर का हुआ तबादला
मैक्स वाहन खाई में गिरने से दंपत्ति गंभीर
घायल युवक के लिए देवदूत बनी सीपीयू
विवाहिता की मौत के मामले में ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज
सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
दो बाईकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल
तीस लाख की मशीनरी को चोरी से बेच दिया
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में सुनी समस्याएं
कार में 47 किलो गांजा ले जाते दो गिरफ्तार
नशे के इंजेक्शनों सहित दो तस्कर दबोचे
कलेक्ट्रेट में गरजी भोजन माताएं
दुष्कर्म पीड़िता से घर में घुसकर मारपीट,केस वापस लेने की धमकी