काशीपुर(उद संवाददाता)।औद्योगिक आस्थान महुआ खेड़ा गंज में भवन स्वामी व किराएदार ने आपस में हमसाज होकर लगभग 30 लाख की मशीनरी चोरी से बेंच दी। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर एच-11 मार्केट शकूरपुर नई दिल्ली निवासी मोहम्मदपुर कान कुरैशी पुत्र मरहूम हाजी रईस अहमद ने बताया कि भिवाड़ी राजस्थान में वह प्लास्टिक दाना की फैक्ट्री चलाता है। व्यापार करते हुए ठाकुरद्वारा निवासी हमजा कुरैशी पुत्र महबूब से उसका संपर्क हो गया। घनिष्ठता बढ़ने पर उसने काशीपुर में फैक्ट्री लगाने का सुझाव दिया। उसने बताया कि फेस टू गुप्ता पावर प्लांट के पास महुआ खेड़ा गंज में श्री बालाजी प्लास्टिक फैक्ट्री के नाम से उसका अपना कारोबार है। इस फैक्ट्री के मालिक हनी धवन है। इसका किराया प्रतिमाह 48000 है। बिजली का कुछ बिल बकाया है जिसे वह जल्द ही निपटा देगा। हमजा कुरैशी पर भरोसा करते हुए शिकायतकर्ता ने वर्ष 2024 के नवंबर माह में लगभग 30 लाख का प्लास्टिक दाने का पूरा प्लांट लाकर रख दिया। जनवरी 2025 तक सब कुछ सुरक्षित था। आईटी के पड़ोस में रहने वाले मुबारक के दो आदमी सुरक्षा में लगाए गए थे लेकिन उसके बाद हम जाने उनके हिसाब किताब कर फैक्ट्री की चाबी अपने पास ले ली। फरवरी माह तक फैक्ट्री के बकाया बिजली बिल का भुगतान भी नहीं किया गया। बीते 5 मई को जब शिकायत करता वहां पहुंचा तो उसे कुछ शक हुआ। फैक्ट्री के अंदर झांकने पर अंदर से सारी मशीनरी गायब थी। पुलिस ने हनी धवन व हमजा कुरैशी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का सीएम ने लिया फ़ीडबैक
नशे के कैप्सूलों की खेप के साथ एक दबोचा
राशन डीलरों ने ई पॉश मशीन का किया विरोध
वरिष्ठ अधिवक्ता डी के शर्मा बने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष
लड़की को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा
नशे में धुत पर्यटक ने होटल में काटा हंगामा
पिस्टल और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
स्टेडियम का नाम बदलने पर सरकार का पुतला फूंका
एलआईयू इंसपेक्टर का हुआ तबादला
मैक्स वाहन खाई में गिरने से दंपत्ति गंभीर
घायल युवक के लिए देवदूत बनी सीपीयू
विवाहिता की मौत के मामले में ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज
सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
दो बाईकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में सुनी समस्याएं
कार में 47 किलो गांजा ले जाते दो गिरफ्तार
नशे के इंजेक्शनों सहित दो तस्कर दबोचे
कलेक्ट्रेट में गरजी भोजन माताएं
दुष्कर्म पीड़िता से घर में घुसकर मारपीट,केस वापस लेने की धमकी
संदिग्ध हालातों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला पेंटर का शव